उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में नदी से एक शख्स का रेस्क्यू किया गया है। यहां नदी में शख्स फसल गिर गया था, जिसके बाद एक पुलिसकर्मी की नजर उस पर पड़ी और वह तुरंत उसे बचाने नदी में कूद गया। उसने पहले शख्स को नदी से बाहर निकाला और फिर उसके बाद सीपीआर देकर उसकी जान बचाई गई है।
उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट कर इस रेस्क्यू का वीडियो शेयर किया। देवभूमि उत्तराखंड से बड़ी खबर मिल रही है। नदी से एक शख्स का रेस्क्यू किया गया।
दरअसल शख्स का पैर फिसल गया और नदी में गिर गया था। जिसके बाद एक पुलिसकर्मी की बहादुरी सामने आई और किस तरीके से पुलिसकर्मी की नजर जैसे उस शख्स पर पड़ी वह तुरंत उसे बचाने के नदी में कूद गया।
_1483979508_100x75.jpg)
_1203544057_100x75.png)
 (1)_556403433_100x75.jpg)
_1934114854_100x75.jpg)
_962550460_100x75.jpg)