उन्नाव व कानपुर के 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर रायपुर को रवाना हुई श्रमिक स्पेशल

img

कानपुर। जिले में पूर्णबंदी (लॉकडाउन) के खत्म होते ही अनलॉक-01 में प्रवासी श्रमिकों का अपने घर वापसी को लेकर आवगमन शुरू हो गया। इसी क्रम में बुधवार को गोविंदपुरी स्टेशन पर श्रमिकों को लाकर सभी सुरक्षा के इंतजामों के साथ रायपुर व छत्तीसगढ़ के 1200 श्रमिकों को देर शाम गोविंदपुरी स्टेशन से अपने गंतव्य के लिए भेजा गया।

shramik special

वहीं कानपुर सेंट्रल के सीटीएम हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि उन्नाव से रायपुर व छत्तीसगढ़ जाने वाली श्रमिक स्पेशल गाड़ी संख्या 04244 जो कि गोविंदपुरी स्टेशन पर जिसका ठहराव हुआ था। जिसमे की कानपुर से 1200 प्रवासी श्रमिक इस ट्रेन से भेजे गए है। श्रमिक स्पेशल गाड़ी बांदा, बिलासपुर और भाटापारा होते हुए रायपुर व छतीसगढ़ को पहुचेगी। इन सभी ईंट व भट्ठा उद्योग से जुड़े हुए 1200 श्रमिकों को दोपहर से गोविंदपुरी स्टेशन पर लाया गया था। जहां पर सभी श्रमिक यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग और एकांवास (क्वारन्टीन) की मुहर लगाई गयी।

यूपी में कोरोना: 2,755 हॉट-स्पॉट में 56.66 लाख लोग चिह्नित, पढ़ें डिटेल खबर

इस के बाद दो गज दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का पालन करते हुए उनके भोजन-पानी की उचित व्यवस्था भी कराई गई। जिससे उन्हें सफर के दौरान किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ न महसूस हो। वहीं, सभी श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल से देर शाम रायपुर व छत्तीसगढ़ के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर विवेक श्रीवास्तव(एडीएम सिटी), हिमांशु शेखर उपाध्याय (उप मुख्य यातायात प्रबंधक उ.म. रे.), ज्ञान प्रकाश सिंह (मुख्य वाणिज्य निरीक्षक), कपिलदेव मीणा(वाणिज्य निरीक्षक) आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

फोटोः फाइल.

Related News