यूपी में कोरोना: 2,755 हॉट-स्पॉट में 56.66 लाख लोग चिह्नित, पढ़ें डिटेल खबर

img

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के नये मामलों के मद्देनजर अब हॉट-स्पॉट की संख्या 2,755 हो गई है। इन हाॅट-स्पाॅट के 844 थानान्तर्गत 9,10,200 मकानों के 56,66,717 लोगों को चिह्नित किया गया है।

uttar pradesh corona update

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने बुधवार को बताया कि गृह विभाग की धारा 188 के तहत 76,842 एफआईआर दर्ज करते हुये 1,99,462 लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश में अब तक 74,12,980 वाहनों की सघन चेकिंग में 57,717 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 34,13,36,456 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया।

वाराणसी में कोरोना कहर, 12 नये संक्रमित मिले, 7 नये जोखिम क्षेत्र बढ़े

आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 3,08,909 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 942 लोगों के खिलाफ 714 एफआईआर दर्ज करते हुए 336 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इस राज्य में एक बार फिर 56 लोगों ने कोरोना को हराया, स्‍वस्‍थ होकर लौटे घर

उन्होंने बताया कि फेक न्यूज के तहत अब तक 1549 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई है। आज कुल 10 मामलों को संज्ञान में लेकर कार्यवाही के लिए साइबर सेल को भेजा गया है। इनमें ट्विटर के 06 और फेसबुक के 04 मामले हैं। इसके साथ ही अब तक ट्विटर के 83, फेसबुक के 81, टिकटाॅक के 47 तथा व्हाटसएप के 01 एकाउण्ट को मिलाकर कुल 212 एकाउण्ट्स को ब्लाॅक किया जा चुका है।

OBC के उप-श्रेणीकरण के परीक्षण के लिए गठित आयोग का बढ़ा कार्यकाल

उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा 20,335 भोजन पैकेट वितरित किये गए तथा हाॅटस्पाट क्षेत्र में 38,456 भोजन पैकेट वितरित किए गए।

शांति वार्ता के बीच गलवान घाटी में अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा चीन, कर रहा ये हरकत

उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के माध्यम से 26,02,154 लोगों को घरेलू एकांतवास (होम क्वारंटाइन) में भेजे गये थे, उनमें से 20,64,215 लोगों ने घरेलू एकांतवास की अवधि पूर्ण कर ली है। नगरीय क्षेत्रों में 1,97,625 लोग घरेलू एकांतवास में भेजे गये थे, जिसमें 1,41,041 लोगों ने घरेलू एकांतवास की अवधि पूर्ण कर चुके हैं।

राहुल गाँधी पर शिकंजा: चीन से 2008 में हुए समझौते की NIA से जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका

उन्होंने बताया कि औद्योगिक विभाग के माध्यम से 7,84,920 इकाइयां क्रियाशील हैं, जिनमें से 48,89,000 लोग कार्य कर रहे हैं। निर्माण कार्यों में 18.12 लाख श्रमिक, नगरीय क्षेत्र में 8.90 लाख श्रमिक तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 6.74 लाख निराश्रित व्यक्तियों को कुल 33.76 लाख लोगों को 1000-1000 रुपये दिया गया।

मात्र इस बात पर पिता ने लख्ते-जिगर को जंजीरों के सहारे पेड़ से बांधा

उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्थापित 5896 क्रय केन्द्रों के माध्यम से अब तक खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा 337.52 लाख कुंतल, जबकि मण्डी परिषद द्वारा 88.00 लाख कुंतल, कुल 425.52 लाख कुंतल गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

Related News