img

नई दिल्ली।। केंद्र की मोदी सरकार के निशाने पर विपक्षी पार्टियों के नेता ही नहीं बल्कि

उनके नात-रिस्तेदार भी हैं। बतादें कि लालू यादव के दामाद को ईडी ने पूछताछ के लिए

नोटिस जारी किया है। इसको लेकर राजद प्रमुख लालू यादव के दामाद राहुल ने पीएम

नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला करते हुये कहा कि “पीएम मोदी के दिमाग मे लालू यादव जी

का डर बैठा है।” राहुल यादव पूर्व समाजवादी विधायक जितेद्र यादव के बेटे और लालू

यादव की बेटी रागिनी के पति हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अब राहुल यादव को भी

पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर बुलाया है।

यूपी किरण की खबरों की अपडेट पाने के लिये कृपया हमारे पेज को like करें।

www.upkiran.org

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुये राहुल यादव ने कहा कि पीएम मोदी के दिमाग मे लालू यादव जी का डर इस कदर बैठा है कि जेल भेजने के बाद भी वह लालू यादव जी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गयें हैं और इस डर से अब उन्होने लालू यादव जी के पूरे परिवार, नाते-रिश्तेदार, मित्र , शुभचिंतकों को भी परेशान करना शुरू कर दिया है।

जेल में पहली बार मिलने गये तेजस्वी ने लालू यादव से मिलने के बाद महागठबंधन को लेकर दिया ये बयान

ED ने राहुल यादव को पूछताछ के लिए तलब किया है। जानकारी के मुताबिक ED इसी सप्ताह राहुल यादव से पूछताछ करेगी। राहुल यादव पर अपनी सास और बिहार की पूर्व सीएम राबडी देवी को 1 करोड़ रुपये का लोन देने का आरोप है।

शरद यादव ने मोदी सरकार द्वारा किसानों के लिये चलाई जा रही इस योजना की खोली पोल, कहा…

बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने इन्हीं रुपयों से पटना में एक विवादित जमीन खरीदी थी। अब प्रवर्तन निदेशालय राहुल यादव से उन 1 करोड़ रुपये का सोर्स जानना चाहता है।

यूपी किरण की खबरों की अपडेट पाने के लिये कृपया हमारे पेज को like करें।

Óñ▓Óñ¥Óñ▓ÓÑé Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ ÓñòÓÑï Óñ©Óñ£Óñ¥ Óñ©ÓÑüÓñ¿Óñ¥Óñ¿ÓÑç ÓñÁÓñ¥Óñ▓ÓÑç Óñ£Óñ£ Óñ£Óñ«ÓÑÇÓñ¿ ÓñÿÓÑïÓñƒÓñ¥Óñ▓ÓÑç Óñ«ÓÑçÓñé Óñ½ÓñéÓñ©ÓÑç, Óñ©ÓÑÇÓñÅÓñ« Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ Óñ¿ÓÑç Óñ«Óñ¥ÓñéÓñùÓÑÇ Óñ░Óñ┐Óñ¬ÓÑïÓñ░ÓÑìÓñƒ