लखनऊ। भ्रष्टाचार अब इस कदर बढ़ गया है की मासूम बच्चो की सेहत के साथ ही खिलवाड़ किया जा रहा हैं जी हां जानकारी के लिए आपको बतातें चलें की मिड डे मील (मध्याह्न भोजन) के भ्रष्टाचार में यूपी अव्वल है, ये बात सोनभद्र के एक स्कूल के भ्रष्ट कार्यप्रणाली में साबित हो गयी है। दरअसल आपको बतादे की सोनभद्र के एक स्कूल से खबर आई कि वहां एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाकर 85 बच्चों को पिलाया गया. इस मामले में दो शिक्षामित्र बर्खास्त कर दिए गए हैं।
वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, भारत के खिलाफ इन दिग्गजों को रखा बाहर
मिर्जापुर में मिड डे मील में बच्चों को नमक रोटी खिलने की खबरें दुनिया भर में सुर्खियां बनी थीं। अब सोनभद्र में यहां के सलाइबनवा स्कूल में एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाकर 85 बच्चों को पिलाया गया। रसोइये द्वारा दूध में पानी मिलाने का वीडियो स्कूल के ही किसी स्टाफ ने बनाकर वायरल कर दिया। स्कूल की रसोइया कहती है कि शिक्षा मित्र के कहने पर ऐसा किया।
सोनभद्र सलाइबनवा प्राइमरी स्कूल की रसोइया फूलवंती से जब पूछा कि एक पैकेट दूध में कितना पानी मिलाया? उसने कहा कि एक पैकेट में एक बाल्टी डाले हैं। पूछने पर कि कितने बच्चों को पिलाया? उत्तर था 85 बच्चे। जिले के खंड शिक्षा अधिकारी कहते हैं कि स्कूल से यह गलती तो हुई कि एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाकर 85 बच्चों को पिलाया गया, लेकिन इस गलती का एहसास होते ही स्कूल के लोगों ने पश्चाताप किया और ढाई घंटे बाद उन्हें पूरा दूध पिलाया। खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि पैकेट का दूध वहां पर था लेकिन कुक ने एक पैकेट में पिलाया, लेकिन दूध था उस वक़्त. पुनः बच्चों को दूध पिलाया गया मानक के अनुसार।
अमेरिका के इस कदम से चीन को लगा बढ़ा झटका, जानें अखिर क्या है पूरा मामला
बीजेपी सांसद भारती प्रवीण पवार के एक सवाल के जवाब में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरयाल ने जवाब दिया कि तीन साल के दौरान देश भर में मिड डे मील में भ्रष्टाचार की 52 शिकायतें मिलीं। इनमें यूपी की 14, बिहार की 11, पश्चिम बंगल की 6, महाराष्ट्र की 5, राजस्थान की 4,असम, दिल्ली, हरियाणा की 2-2 और छत्तीसगढ़, झारखंड,ओडिशा,पंजाब, त्रिपुरा और उत्तराखंड की एक-एक शिकायतें हैं.http://www.upkiran.org
--Advertisement--