img

नई दिल्ली।। बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आज आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दे दिया। फैसले आने के बाद लालू यादव ने एक के बाद एक करके कई ट्वीट कर अपना विरोध जताया है।

www.upkiran.org

लालू ने ट्वीट के माध्यम से अपनी बात रखी, कि “झूठे जुमले बुनने वालों, सच अपनी जिद पर खड़ा है। धर्मयुद्ध में लालू अकेला नहीं पूरा बिहार साथ खड़ा है। हम फैसले से निराश हुये हैं हताश नहीं हुये हैं।”

आपको बता दें कि लालू यादव को 90 लाख के चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार केस में दोषी करार दिया गया है। जब यह घोटाला हुआ तब लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे और पशुपालन विभाग उनके ही पास था।

लालू यादव को दोषी करार देने के फैसले पर उठने लगे सवाल, आरजेडी ने कहा पिछड़ी…

लालू ने एक अन्य ट्वीट में कहा “भाजपा अपनी जुमलेबाजी व कारगुजारियों को छुपाने और वोट प्राप्त करने के लिए विपक्षियों का पब्लिक पर्सेप्शन बिगाड़ने के लिए राजनीति में अनैतिक और द्वेष की भावना से ग्रस्त गंदा खेल खेलती है।”

न्याय की लड़ाई लड़ता रहूंगा और झुकूंगा नहीं

लालू ने कहा, कि “मेरे साथ हर बिहारी है, जो अकेला सब पर भारी है मेरा संघर्ष ऐसे ही जारी रहेगा। मरते दम तक सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ता रहूंगा और झुकूंगा नहीं।”

करीब 900 करोड़ रूपये से अधिक की हेराफेरी

गौरतलब है कि घोटाला 1990 के दशक में सामने आया था। उस वक्त का यह सबसे बड़ा घोटाला था। इसमें करीब 900 करोड़ रूपये से अधिक की हेराफेरी की गई थी।

फोटो-फाइल

Óñ▓Óñ¥Óñ▓ÓÑé Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ ÓñòÓÑÇ ÓñÜÓñ¥Óñ░Óñ¥ ÓñÿÓÑïÓñƒÓñ¥Óñ▓ÓÑç Óñ«ÓÑçÓñé Óñ£ÓÑçÓñ▓, Óñ£ÓñùÓñ¿ÓÑìÓñ¿Óñ¥ÓñÑ Óñ«Óñ┐ÓñÂÓÑìÓñ░Óñ¥ Óñ©Óñ«ÓÑçÓññ ÓñàÓñ¿ÓÑìÓñ» Óñ¼Óñ░ÓÑÇ

--Advertisement--