देश के हिंदी पट्टी में कर्फ्यू लगने की अफवाहों से लोग सहमे, हापुड़ पुलिस ने लोगों से की ये अपील

img

देश के हिंदी पट्टी में इन दिनों अफवाह है कि 15 जून या 16 जून से सख्त लाकडाउन या कर्फ्यू लगने वाला है। पूरे देश को सील कर दिया जाएगा। पहले से भी सख्त लाकडाउन लगेगा आदि आदि। इस तरह की अफवाह पर रविवार को हापुड़ में पुलिस ने लोगों से इस तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। जो असामाजिक तत्व इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि कोरोना त्रासदी के चलते देश में विगत 24 मार्च से ही लाकडाउन था। लगभग ढाई माह बाद अब लाकडाउन में ढील दी गई है। लाकडाउन में ढील शुरू होते ही उत्तर और मध्य भारत में दुबारा लाकडाउन लगने की अफवाहों ने लोगों हलकान कर दिया है। तमाम लोग जरूरत कि चीजें जमा करने लगे। क्या गांव क्या शहर हर जगह लोग कर्फ्यू या लाकडाउन लगने कि अफवाहों से सहमे हुए हैं।

कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए 663 प्राइवेट अस्पतालों को मिली अनुमति, सरकार ने जारी की लिस्ट

हापुड़ पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि नगर में दो दिन से अफवाह फैलाई जा रही है कि हापुड़ नगर को 15 जून को पूरी तरह सील कर कर्फ्यू लगा दिया जाएगा। नगर में पीएसी आ चुकी है, किसी भी समय कर्फ्यू लगाने की घोषणा की जा सकती है। उन्होंने लोगों से कहा कि किसी को भी इस तरह की अफवाह पर डरने की जरूरत नहीं है। हापुड़ को सील नहीं किया जा रहा है और न ही प्रशासन की नगर में कर्फ्यू लगाने की योजना है। उन्होंने कहा जो असामाजिक तत्व इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related News