img

यह बात हम सभी जानते हैं कि ऐपल हर साल इसी टाइम पर यानी की सेप्टेम्बर के महीने में अपने नए आईफोन सीरीज को ऑफिशियल करता है। इस साल भी कंपनी अपनी मोस्ट अवेटेड iPhone 15 सीरीज को ऑफिशियल करने जा रहा है। और हम सभी आप इसका बहुत बेसब्री से इंतजार देख रहे हैं। तो ऐसे में आपने तो सुना होगा कि iPhone 15 को लेकर नए नए लीक्स सामने आ रहे और लोग यह बता रहे कि कौन कौन से फीचर्स इस फोन में मिलने वाले हैं।

तो iPhone 15 इस बस गेम चेंजिंग हो सकता है और साथ में यह भी देखना है कि फोन 14 सीरीज से क्या कुछ नया मिलने वाला है। और माना तो यह जा रहा है कि इस बार कंपनी अपने फोन को बिल्कुल नए डिजाइन, नए कैमरा और बहुत सारे नए फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाली है। तो अभी तक हमने फीचर्स की बात की थी लेकिन अब iPhone 15 की जो प्राइस है वह लीक हो गया है।

जानें लांचिंग डेट और कीमत के बारे में

हालांकि अभी ऑफिशियल नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि फोन को एक तीन हाउस के प्राइस सेगमेंट पर लॉन्च किया जा सकता है और आईफोन के नए फीचर से ज्यादा यूजर्स के बीच ये क्रेज रहता है कि कितने प्राइस में की कितनी कीमत को लॉन्च किया जाएगा। तो माना यही जा रहा है कि इंडियन प्राइस के मुताबिक इसको 80,000 के प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है और यह इसका बेस वेरिएंट होगा।

नई रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि सेट को सितंबर की 13 तारीख को लांच किया जा सकता है। 
 

--Advertisement--