LDA Lucknow खुशखबरी: पहले आओ पहले पाओ, एलडीए दे रहा आपको आपना का घर, बेच रहा 2300 फ्लैट

img

एलडीए की तरफ से तोहफे के रूप में एलडीए दे रहा आपको आपना का घर जी हां आपको बता दें कि, राजधानी लखनऊ में अपना आशियाना ढूंढ रहे लोगों के लिए एलडीए 2300 फ्लैट ‘पहले आओ, पहले पाओ’ ऑफर के जरिये बेच रहा है।

lda

अब हम जानते है इसकी पूरी जानकारी, बतादें कि, पारिजात, सरयू, सृष्टि, सरगम, पंचशील जैसे अपार्टमेंट में फोर बीएचके तक के फ्लैट उपलब्ध हैं। 2 करोड़ से अधिक कीमत का सरयू अपार्टमेट का 285 वर्गमीटर का फ्लैट सबसे महंगा है। 17 से 30 लाख तक के फ्लैट सीजी सिटी, देवपुर पारा की समाजवादी लोहिया इंक्लेव में उपलब्ध हैं।

वन बीएचके से लेकर फोर बीएचके तक के ये फ्लैट पारिजात, सरयू, सृष्टि, सरगम, पंचशील, सीजी सिटी, रश्मि लोक, आद्रा, दीपशिखा, रतन लोक, अनुभूति, फाल्गुनी, सनराइज, मृगशिरा, सृजन, सोपान, मघा, भरणी, अश्लेषा आदि अपार्टमेंट में हैं।

जानकारी के अनुसार सबसे महंगा सरयू अपार्टमेट का 285 वर्गमीटर का 4 बीएचके फ्लैट दो करोड़ रुपये से अधिक कीमत का है। वहीं, कम कीमत में 17 से 30 लाख रुपये तक के फ्लैट सुल्तानपुर रोड सीजी सिटी अपार्टमेंट एवं देवपुर पारा की समाजवादी लोहिया इंक्लेव में हैं।

इच्छुक खरीदार लखनऊ विकास प्राधिकरण की वेबसाइट www.ldaonline.in पर आवंटन संबंधी सभी नियम, शर्त, आवेदन पत्र के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। फ्लैटों के आवेदन फॉर्म की कीमत 100 रुपये है।

31 जुलाई के बाद बढ़ सकती है कीमत
अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा के मुताबिक सरयू, पारिजात, पंचशील अपार्टमेंट में जो फ्लैट खाली हैं, उन्हें 31 जुलाई तक वर्तमान कीमत में खरीदा जा सकता है। यानी फ्लैट की तय कीमत 31 जुलाई तक ही प्रभावी रहेगी। इसके बाद इनकी कीमत बढ़ सकती है।

प्रमुख अपार्टमेंट में खाली फ्लैट

नाम संख्या
समाजवादी इंक्लेव पारा 396
सरगम सीतापुर रोड 175
सोपान सीतापुर रोड 173
अखलेखा कानपुर रोंड 169
जनेश्वर इंक्लेव सीतापुर रोड 185
स्मृति सीतापुर रोड 100
रश्मि लोक शारदानगर 126
रतन लोक शारदानगर 195
दीपशिखा कानपुर रोड 98
ऐशबाग हाइट्स 67
मृगशिखा मानसरोवर 58
मेघा मानसरोवर 65
सरयू 38
पारिजात 44
पंचशील 14

ऋण लेने में मदद करेंगे
एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी का कहना है कि जो लोग आशियाना खरीदने की सोच रहे है उन्हें इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा। फ्लैट खरीदने वालों को एलडीए की ओर से ऋण लेने में मदद भी दी जाएगी। प्राधिकरण भवन परिसर स्थित यूको बैंक में इसके आवेदन पत्र उपलब्ध हैं।

Akhilesh Yadav : SP chief अखिलेश यादव के सामने एक और ये बड़ी चुनौती, किसे देंगे इस जिले का ‘सिंहासन’? लिस्ट में हैं ये नाम

 

Related News