img

यूपी के रौंगटे खड़े कर देने वाले देवरिया मर्डर केस को लेकर राजनीति ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं। सपा चीफ अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा है कि किसी भी पक्ष के साथ नाइंसाफी न हो। दरअसल देवरिया केस को लेकर योगी सरकार एक्शन में है। प्रशासन ने मृतक आरोपी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली है। प्रेम यादव के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। इसके बाद माना जा रहा है कि प्रेम यादव की हवेली पर बुलडोजर चल सकता है। इस बीच अखिलेश यादव ने टिप्पणी की है।

अखिलेश यादव ने लिखा है, देवरिया मामले में अगर किसी भी पक्ष के साथ नाइंसाफी तो यह भी एक अपराध होगा। शासन प्रशासन का दायित्व है कि वो वातावरण को तनाव मुक्त करे और रखे और ऐसा कोई भी काम न करे जो माहौल बिगाड़े। शांति की कोशिश का अंत किसी की हत्या या हत्या का प्रतिकार नहीं हो सकता और ना ही ऐसी घटनाएं किसी सत्ता के लिए सियासी फायदा उठाने का मौका होनी चाहिए।

अवगत करा दें कि इससे पहले भी सपा मुखिया देवरिया हत्याकांड को लेकर योगी सरकार को घेर चुके हैं। उन्होंने घटना वाले दिन यानी 2 अक्टूबर को ट्वीट कर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाएं थे। 

--Advertisement--