img

सपा चीफ अखिलेश यादव ने जी20 सम्मेलन को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है। पूर्व सीएम अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा, विदेशी मेहमानों को सोने की थाली में 56 भोग परोसे और देश के करोड़ों लोग हैं, बस पांच किलो अनाज के भरोसे अगला चुनाव। इसी भेद को मिटाने के लिए लड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि दिखावा भी छलावा होता है या कहिये जुमले का पर्यायवाची बीजेपी के दिखाए झूठे स्वर्णिम सपने की नींद से जनता जाग गई है। वैसे भी भूखी रात को सुनहरे सपने नहीं आते हैं।

इसके साथ साथ सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर ट्वीट कर लिखा, जिस थाली में भारत का राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ उकेरी गयी है, उसी में दुनिया भर के आए हुए जी ट्वंटी के मेहमानों को खाना खिलाया जाएगा जिसमें वो जूठन छोड़ेंगे। राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ के साथ ऐसा भद्दा मजाक करके मोदी सरकार ने देश की इज्जत और मर्यादा को मिटटी में मिलाने का घिनौना कृत्य किया है, जिसकी घोर निंदा करता हूं। 

--Advertisement--