तीन चार घंटे में एक बार बोतल उठाकर पानी पी लेना आम बात है लेकिन अगर हर आधे-एक घंटे में प्यास लगने लगे और पानी पीने का मन होने लगे तो ये चिंता का विषय है। साफ शब्दों में कहें तो बार-बार प्यास लगना या एक्सेसिव थर्स्ट किसी बीमारी का संकेत भी हो सकता है। अगर आपको हर थोड़ी देर में प्यास लगती है तो हो आपको सतर्क हो जाना चाहिए और इन रोगों की जांच करा लेनी चाहिए ताकि वक्त रहते रोग का पता चल सके और इलाज शुरू हो सके। (Lifestyle)
डिहाइड्रेशन
इसे रोग भले ही न लिया जाये लेकिन ये एक स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत जरूर है। अगर आपके शरीर में पानी या फिर लिक्विड की कमी होगी तो आपको डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। डिहाइड्रेशन होने पर चक्कर आना, उल्टी होना, सिर में दर्द और दस्त लगने जैसी परेशानियां होने लगती है। (Lifestyle)
डायबिटीज
डायबिटीज होने पर भी बार-बार प्यास लगती है। डायबिटीज के ऐसे 2 से 3 प्रकार हैं जिनमें शरीर फ्लुइड्स को ठीक तरह से रेगुलेट नहीं कर पाता और शरीर में पानी की कमी होने लगती है।समय पर इसकी जाँच कराकर इलाज शुरू करके इसे कंट्रोल किया जा सकता है। (Lifestyle)
ड्राई माउथ
ड्राई माउथ भी एक तरह की दिक्कत ही है जिससे हर थोड़ी देर में पानी पीने का मन करता है। ड्राई माउथ खुद भी किसी अन्य रोग का लक्षण हो सकता है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि जब मुंह की ग्रंथियां सलाइवा ठीक तरह से नहीं बनातीं तब ड्राई माउथ की समस्या होती है। ऐसा होने पर मुंह से बदबू आना, मसूड़ों के संक्रमण, होंठों का दांतों से चिपकना आदि की प्रॉब्लम होने लगती है। (Lifestyle)
अनीमिया
बॉडी में रेड ब्लड सेल्स के कम होने पर अनीमिया रोग हो जाता है। आम भाषा में इसे खून की कमी भी कहते हैं। अनीमिया होने पर बहुत ज्यादा प्यास तो नहीं लगती लेकिन जैसे-जैसे स्थिति बिगड़ती है वैसे-वैसे प्यास भी अधिक लगने लगती है। (Lifestyle)
Pitbul Attack : दस सेकंड तक काटता रहा बच्चे को पिटबुल, ढाई घंटे चली सर्जरी में लगे 150 टांके
Moradabad News : मां, मैं स्कूल नहीं जाऊंगी, सर करते हैं गंदी-गंदी बातें, यह है मामला
--Advertisement--