उत्ताखंड के इन इलाकों में 14 से 18 अप्रैल के बीच हल्की वर्षा व बर्फबारी की संभावना!

img

उत्तराखंड में मौसम को लेकर बड़ा अपडेट आया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 14 अप्रैल से 18 अप्रैल तक राज्य के कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा या बर्फबारी होगी।

weather alert Rain

मौसम विभाग ने बताया कि 14 और 15 अप्रैल तक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में और 16 से 18 अप्रैल तक उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्र के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा बर्फबारी हो सकती है।

16 अप्रैल को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून एवं टिहरी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा होगी, जबकि 18 अप्रैल को पर्वतीय क्षेत्रों में बहुत हल्की से हल्की वर्षा तथा बर्फबारी की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि तथा मैदानी क्षेत्रों में 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा झोंकेदार हवा चलने की संभावना है।

 

Related News