बिहार के छपरा से दुर्ग तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस में आज सवेरे रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गोली चलने से एक आरपीएसएफ जवान की जान चली गई है, जबकि एक यात्री भी जख्मी हो गया है। जिसे रामकृष्ण हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। आरपीएफ जवान का नाम दिनेश चांद बताया जा रहा है, जो मध्यप्रदेश का निवासी है। आरपीएफ के सूत्रों ने इस मामले की पुष्टि की है। वहीं मौके पर आला अफसर पहुंकर पूरे मामले की तफ्तीश कर रहे हैं। सारनाथ एक्सप्रेस सवेरे रायपुर पहुंची थी।
रेलवे पुलिस से मिली खबर के मुताबिक, छपरा से दुर्ग तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस जैसे ही सवेरे रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। इसी दौरान ट्रेन से उतरते वक्त स्लीपर के कोच नंबर दो से गोली चलने की आवाज आई।
साथी जवान जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि आरपीएएफ जवान दिनेश चांद रेलगाड़ी के फर्श पर गिरा पड़ा है। शुरू की जांच में कहा जा रहा है कि गोली आरपीएएफ आरक्षक दिनेश चांद के बंदूक से चली है। जिससे गोली आरक्षक दिनेश के सीने में जा लगी। जबकि इस मामले में एक यात्री भी घायल हो गया। दोनों को तुरंत निजी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। जहां उपचार के दौरान जवान की मौत हो गई। जवान के बंदूक से गोली कैसे चली, इसे लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है।
--Advertisement--