img

राजस्थान के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। बीती देर रात जारी इस लिस्ट में 23 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया। छठी लिस्ट में 11 दावेदारों के टिकट कट गए। जिन लोगों के नाम कटे हैं उनमें एक सीएम अशोक गहलोत के करीबी और राजस्थान के कैबिनेट मंत्री महेश जोशी भी हैं।

लंबा इंतजार कराने के बाद कांग्रेस हाई कमान ने महेश जोशी को दरकिनार कर दिया। महेश जोशी जिस हवामहल सीट से मौजूदा विधायक हैं, कांग्रेस ने वहां आरआर तिवारी को टिकट दे दिया है। महेश जोशी गहलोत सरकार के पहले ऐसे मंत्री हैं जिन्हें टिकट नहीं मिला है। जोशी का टिकट कटने के साथ ही मंत्री शांति धारीवाल के टिकट को लेकर भी सस्पेंस बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान अभी भी महेश जोशी, शांति धारीवाल और धर्मेंद्र राठौर से खफा है।

बीते वर्ष गहलोत और पायलट की लड़ाई के बीच इन तीन नेताओं ने आलाकमान के विरूद्ध खुलकर बगावत की थी। हाईकमान के आदेश पर बुलाई बैठक में ये तीनों लोग नहीं पहुंचे थे। साथ ही कई और विधायकों को भी मीटिंग में जाने से रोका था। सियासी जानकार बता रहे हैं कि गहलोत की लाख कोशिशों के बावजूद राहुल गांधी इन तीनों नेताओं को टिकट देने के पक्ष में नहीं हैं। महेश जोशी का टिकट तो कट गया, अब शांति धारीवाल और धर्मेंद्र राठौर पर नजर है।

--Advertisement--