img

छत्तीसगढ़ स्थित गंडई जिले में कल एक नौ साल के बच्चे की बैलगाड़ी के पहिए के नीचे दब जाने से मृत्यु हो गई। मासूम की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैली। इस बाद पूरे गांव में मातम छा गया।

खैरागढ़ से सटे हुए ग्राम सर्रा गोंदी में नौ साल के बच्चे की बैलगाड़ी के नीचे दब जाने से मृत्यु हुई है। कल सोमवार को धान से लदी बैलगाड़ी के पहिए के नीचे आ जाने से बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। पहिए के नीचे आने से गंभीर रूप से जख्मी बच्चे को आनन फानन में उसके परिवार वाले सिविल अस्पताल खैरागढ़ लेकर गए थे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

खबर के मुताबिक, बीती दोपहर करीबन डेढ़ बजे मृतक बच्चे के पिता गोपी साहू और चाचा चंद्रेश कुमार साहू बैलगाड़ी में धान भरकर खेत से अपने घर की तरफ जा रहे थे। वहीं नौ वर्षीय बेटा आदित्य साहू को बैलगाड़ी के ऊपर में बिठा रखे थे। खेत की मिट्टी गीली और खेत में गड्ढे होने के कारण बैलगाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और बच्चा ऊपर से नीचे गिर पड़ा और उसके ऊपर से भारी भरकम बैलगाड़ी पार हो गई। इसके बाद तुरंत बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया, मगर तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। 

--Advertisement--