नई दिल्ली॥ मध्य प्रदेश राज्य में कोविड-19 का दंश निरंतर सूबे की जनता के बीच बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए केन्द्र से स्वीकृति लेकर प्रदेश सरकार 17 मई के बाद एक बार फिर निश्चिंत वक्त के लिए लॉकडाउन के चौथे चरण की शुरुआत हो जाएगी। हालांकि, इस बार कुछ और छूट भी मिल सकती हैं। इस संबंध में मध्य प्रदेश सीएम ने इस मामले में चर्चा करके रूप-रेखा तैयार करने की खास अपील की है।
सीएम चौहान ने हालही में अफसरों से बैठक लेने के बाद उन्हें निर्देश दिए गए हैं। उनसे बताया कि, वो राज्य के तीनों जोनों की रूपरेखा 15 मई तक सुनिश्चित कर लें। सीएम चौहान ने चर्चा के दौरान अफसरों से कहा कि, हम चाहतें हैं कि, संकट के इस समय में लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे। इसके लिए प्रदेश में फिर से लॉकडाउन करना अनिवार्य हैं।
हालांकि, इस बार इस लॉकडाउन 4.0 का स्वरूप अलग होगा। ये ऐसा होगा, जिसमें बाज़ारों को खोला जा सकेगा, साथ ही साथ ज्यादा संक्रमित क्षेत्रों या जिलों को और भी मुस्तैदी के साथ उन क्षेत्रों में लॉकडाउन 4.0 का पालन कराएंगे। तो वहीं इस लॉक डाउन में कई तरह की छूट मिल सकती है।
पढि़ए-मोदी सरकार के इस फैसले पर मचा बवाल, कई प्रदेशों में शुरू हुआ विरोध
सीएम की अफसरों के साथ बैठक में कहा कि, पूरे प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहना चाहिए। ग्रीन जोन में सभी गतिविधियां चालू रहें। ऑरेंज जोन में संक्रमित क्षेत्र छोड़कर गतिविधि चालू होनी चाहिए। रेड जोन में संक्रमित क्षेत्र और बफर जोन छोड़कर गतिविधियां सामान्य हो सकती हैं। प्रदेश में कोविड हॉस्पिटलों में 35,000 बैड की व्यवस्था की गई है, जिसे बढ़ाकर 85,000 किया जा रहा है। राज्य में कोविड19 से बचाव के सभी सम्भव कार्य किए जा रहे हो
--Advertisement--