
नई दिल्ली॥ कर्नाटक गवर्नमेंट ने Lockdown 4.0 में बड़ी राहत देते हुए रोडवेज व निजी बसों को चलाने की परमिशन दे दी है। हालांकि कंटेनमेंट जोन में सख्ती लागू रहेगी। राज्य के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और तमिलनाडु के लोगों को 31 मई तक कर्नाटक में आने की इज़ाज़त नहीं होगी।
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि लॉकडाउन 4 में राज्य के अंदर रोडवेज और प्राइवेट बसों के संचालन की इजाजत है।’ उन्होंने बताया कि बसों में एक बार में केवल 30 यात्रियों को ही सफर की अनुमति दी जाएगी। मास्क लगाना और सोशल डेस्टेंसिंग का पालन करना सबके लिए जरूरी होगा। बस का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा।
कर्नाटक सीएम येदियुरप्पा ने लॉकडाउन 4.0 के लिए दिशा-निर्देश जारी करते हुए बताया कि राज्य में सभी दुकानों को खोलने की अनुमति होगी। इसके अलावा राज्य के भीतर सभी ट्रेनों के संचालन की भी इजाजत दी गई है। येदियुरप्पा ने कहा कि 31 मई तक राज्य में गुजरात, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु के लोगों को प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी।