लखनऊ। लोकसभा चुनाव की अधिघोषणा से पहले सियासी पार्टियों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। बीजेपी, कांग्रेस और सपा समेत अधिकांश पार्टियां उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर रही हैं। सपा भी यूपी में कई उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। इसी क्रम में प्रदेश की प्रतिष्ठित माने जाने वाली भदोही लोकसभा सीट से सपा की सहयोगी तृणमूल कांग्रेस से टीएमसी नेता ललितेश पति त्रिपाठी का नाम पक्का हो चुका है। ललितेश पति त्रिपाठी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री कमलापति त्रिपाठी के पड़पोते हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने भदोही सीट पर टीएमसी के प्रत्याशी लालितेश पति त्रिपाठी की उम्मीदवारी की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक़ इसके बदले में समाजवादी पार्टी को पश्चिम बंगाल में भी एक लोकसभा सीट मिल सकती है। वैसे भी इन दिनों ललितेश पति त्रिपाठी की सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नजदीकियां देखी जा रही है। ललितेश पति ने गत दिनों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात भी की थी।
इस बावत टीएमसी नेता ललितेश पति त्रिपाठी का कहना है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव से हमारी एक अच्छी मुलाकात हुई है। मैं टीएमसी का सदस्य हूं और रहूंगा। त्रिपाठी ने कहा कि मैं यह भी स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अगले सप्ताह तक यह तय हो जाएगा कि इंडिया गठबंधन नियमों के अनुसार सपा के सहयोग से भदोहीं से चुनाव लड़ूंगा। मेरा उद्देश्य इंडिया गठबंधन का सहयोग करना है। बताते चलें कि पंडित कमलापति त्रिपाठी के पड़पोते ललितेश पति त्रिपाठी साल 2012 में मिर्जापुर के मड़ीहान से विधायक भी रहे रह चुके हैं और साल 2021 में वह टीएमसी में शामिल हो गए थे।
--Advertisement--