बदलते दौर में जहां लोगों की लाइफस्टाइल काफी बदल चुकी है। वहीं अब लोग बेहद बिजी रहने लगे हैं। ऐसे में काम से कुछ दिन राहत पाने का सबसे शानदार तरीका होता है कहीं घूमने जाना। किसी खूबसूरत यात्रा के बाद दिमाग बिल्कुल रिफ्रेश हो जाता है और आप एक नई ऊर्जा के साथ काम पर लग जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में जहां की सैर तीन से चार दिनों में आसानी से की जा सकती है और ये आपके बजट में भी होगी। (Long Weekend Travel)
पंचमढ़ी, मध्यप्रदेश
पंचमढ़ी देश के दिल मध्य प्रदेश में मौजूद है एक खूबसूरत हिल स्टेशन। इस बारे में बहुत से लोगों को पता होगा होगा। पंचमढ़ी के नजारे बेहद दिलकश है। एडवेंचर लवर्स के लिए भी पंचमढ़ी एक बेहतरीन प्लेस है। यहां स्थित गुफाएं और एक से एक खूबसूरत और बड़े-बड़े झरनों का दीदार करने को मिलेगा। ये जगह वाइल्ड लाइफ शौकीनों को तो बेहद पसंद आती है क्योंकि उनके लिए भी यहां पर बहुत कुछ देखने लायक है। (Long Weekend Travel)
धर्मशाला, हिमाचल
हिमाचल में घूमने के लिए धर्मशाला बेहद खूबसूरत जगह है। यहां दूर-दूर तक फैली हरियाली और ऊंचे पहाड़ बेहद सुकून देने वाले होते हैं। यहां के मौसम की तो बात ही अलग है। धर्मशाला के पास में ही स्थित मैकलॉडगंज ट्रैकिंग के लिए मशहूर है। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो इस जगह आपको एक बार जरूर आना चाहिए। यह स्थान आपके बजट के हिसाब से भी एकदम परफेक्ट है। (Long Weekend Travel)
माउंट आबू, राजस्थान
राजस्थान का नाम सुनते ही हमारी नजरों के सामने रेगिस्तान, ऊंट और वहां की जानलेवा गर्मी घूम जाती है। बेशक ये सब राजस्थान में है, लेकिन यहां एक ऐसी जगह भी जहां चिलचिलाती गर्मी का नामोनिशान तक नहीं होता है। जी हाँ ये है माउंट आबू।माउंटआबू घूमने का प्लान आप अप्रैल-मई की कड़ी धूप में भी बना सकते हैं। राजस्थान का यह हिल स्टेशन जंगलों से घिरा है। यही कारन है कि यहां का मौसम बहुत गर्म नहीं होता। आप परिवार और दोस्तों के साथ यहां काफी एंजॉय करेंगे। (Long Weekend Travel)
Viral Video: गाय के साथ शख्स ने की बदसलूकी तो ऐसे पटक-पटक कर ऐसे सिखाया सबक
Gyanvapi Case: कोर्ट ने हिंदू पक्ष की मांग को किया खारिज,कहा- नहीं होगी शिवलिंग की कार्बन डेटिंग
--Advertisement--