img

गाजियाबाद। गाजियाबाद में परिवार की मर्जी के बगैर प्रेम विवाह (Love Affair And Murder) करने जा रही गुलफ्सा (20) को घर में ही तकिये से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया गया। गुलफ्सा की हत्या का आरोप उसके भाई तोहिद, मोहिद और मां शमशीदा पर लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये लोग शव को सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी भी कर चुके थे तभी गुलफ्सा के प्रेमी समीर ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दे दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तोहिद और मोहिद को दबोच लिया जबकि शमशीदा की पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बहन गुलफ्सा से प्रेम विवाह ने करने को कहा था। वह नहीं मानी। इसी बात से नाराज होकर उन्होंने उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी भाइयों ने बताया कि वह डासना गेट निवासी जिस समीर से शादी करना चाहती थी, वह उन्हें पसंद नहीं था। मिली जानकारी के अनुसार कैला भट्ठा के इस्लामनगर में यह वारदात बुधवार की रात तीन बजे हुई। हत्या होने से ठीक पहले गुलफ्सा अपने प्रेमी समीर से मोबाइल पर बात कर रही थी। उसे आशंका थी कि भाई और मां उसकी जान ले सकते हैं। (Love Affair And Murder)

रात में परिजनों को अपने कमरे की ओर आता देख उसने फोन को छिपा दिया था। ऐसे में हत्या के दौरान समीर उनकी पूरी बातचीत सुनता रहा। यह उसके फोन में रिकार्ड भी हो गई। इसी रिकार्डिंग को उसने बृहस्पतिवार की सुबह नगर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सुना दिया। बताया जाता है कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो गुलफ्सा के भाई और मां ने इसे सामान्य मौत होने का हवाला देकर मामला दबाने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तो दम घुटने से मौत की बात आई। (Love Affair And Murder)

Difficult To Buy Mobile Sim Card: अब सिम लेना नहीं होगा आसान, नियम सख्त करने जा रही सरकार, इन दस्तावेजों को देना होगा अनिवार्य

Delhi Pollution: बढ़ते प्रदूषण की वजह से दिल्ली के प्राइमरी स्कूल कल से रहेंगे बंद, केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला

--Advertisement--