
Lucknow News : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशन में ग्राम्य विकास विभाग के द्वारा इस वर्ष 12करोड़ 32लाख पौधे रोपित किए गए।जिसके बाद उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लगाए हुए पौधों को शत प्रतिशत जीवित बनाते रखने के हर सम्भव उपाय किया जाए। क्योकि बिना रख- रखाव के पौधो कि उत्पत्ति नही हो पाती है। इसलिए पौधों को लगाते जाने कहीं ज्यादा जरूरी उन्हे जीवित बचाए रखना है।
35 करोड़ वृक्षारोपण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया था
ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी ने बताया कि प्रदेश में पर्यावरण को सुदृढ़ बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने वृक्षारोपण अभियान वर्ष 2022-23 के तहत 35 करोड़ वृक्षारोपण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसे केशव प्रसाद के निर्देशन में विभिन्न तिथियों मे वृक्षारोपण के अभियान चलाकर 12करोड़ 32लाख पौधो का रोपण किया गया। जिसमें 15 अगस्त को 8200 अमृत सरोवरों पर वृक्षारोपण कराया गया। 61 नदियों के किनारे वृक्षारोपण कराया गया। सामुदायिक स्थलों पर प्रदेश में कुल 90,496 वृक्षारोपण किए एवं व्यक्तिगत लाभार्थियों की जमीनों पर 1,98,210 पौधे लगाए गए।
इसमें 54.17 लाख लोगो को रोजगार दिए गए जिसमें कुल 113.21 करोड़ रू० धनराशि व्यय की गई। वृक्षारोपण में मुख्य रूप से पीपल, नीम, आम, बेल, सागौन आदि वृक्षों का रोपण किया गया है। रोपित किए गये पौधों की शत्-प्रतिशत जीवंतता बनाये रखने के लिए सामुदायिक स्थलों पर 03 वर्ष के अनुरक्षण की व्यवस्था भी की गई है।
यह भी पढ़ें –Medical Education: मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए चेतावनी, चाइना में दाखिला लेने का न लें जोखिम
Shani Margi बना रहे हैं ‘महापुरुष राजयोग’, इन राशि वालों को होगा जबरदस्त लाभ
Dehradun: बुजुर्ग ने पत्नी के सिर पर मारा बैट, बाद में खुद ही पहुंचाया अस्पताल, मौत