भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल से लगे गांव रोहनिया ज्वालामुखी में एक बाघ ने 15 महीने के मासूम बच्चे को अपना शिकार बनाने की कोशिश की। वह उसे जबड़े में भरकर ले ही जा रहा था कि बच्चे की मान की नजर उस पर पड़ गई। अपने बच्चे को बचाने के लिए व बाघ से भिड़ गई और उसके जबड़े से अपने मासूम बच्चे को बचा लिया। फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है। दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है।
इस घटना में बच्चे के साथ मां भी बुरी तरह से घायल हो गई है। (Madhya Pradesh) मां और बच्चे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में भर्ती कराया गया है। यह घटना रविवार सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि उमरिया जिले के मानपुर थानांतर्गत बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बसे ग्राम रोहनिया में सुबह-सुबह सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था।
सभी ग्रामीण अपने काम में मश्गूल थे तभी 10 बजे भोला प्रसाद के घर के पीछे झाड़ियों में छिपे बाघ ने अचानक उनके घर पर हमला कर दिया और 15 महीने के राजबीर को अपने जबड़े में जकड़कर ले जाने लगा। ये देखकर वहीं पर मौजूद बच्चे की मां अर्चना अपनी जान की परवाह किए बिना बाघ से भिड़ गई। इस पर बच्चे को छोड़कर बाघ ने अर्चना पर हमला कर दिया। बाघ ने अपने दांत से अर्चना को कई जगह नोच लिया लेकिन वह तब तक बाघ से भिड़ी रही और अपने बच्चे को बाघ के चंगुल से सही सलामत बचा लिया।(Madhya Pradesh)
Teacher’s day पर शिक्षिका ने अस्पताल के लिए दान में दे दी डेढ़ करोड़ की कोठी
Beauty Tips: आंखों के आसपास की त्वचा की चमक बरकरार रखने के लिए लगाएं इन फलों के मास्क
--Advertisement--