img

हरिद्वार में बदमाशों का उत्तर प्रदेश स्टाइल में एनकाउंटर हुआ है। पुलिस और एसटीएफ के मिली भगत से डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या का मास्टरमाइंड अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू ढेर हो गया है, जबकि इसका दूसरा सहयोगी फरार होने में सफल हो गया। कौन है 16 केस और 1 लाख का इनामी बदमाश अमरजीत सिंह और उर्फ बिट्टू। आईये जानते हैं।

उत्तराखंड में अब माफियागिरी, दादागिरी या फिर गुंडागर्दी नहीं चलेगी। धामी सरकार ने अब अपराध के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपना ली है। नानकमत्ता के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों में से 1 लाख का इनामी बदमाश ठिकाने लग चुका है। जबकि दूसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी बाहर है, जिसकी तलाश जारी है।

बता दें कि 28 मार्च को श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक सवार दिखाई दे रहे हैं। वो आते हैं और बाबा तरसेम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर देते हैं। इसके बाद वो दोबारा बाइक घुमा कर आते हैं और फिर गोलियां दागते हैं।

हत्याकांड के बाद गरमा गया था मामला

अचानक हुए हमले के बाद बाबा तरसेम सिंह कुर्सी से नीचे गिर पड़ते हैं और मौके पर ही उनकी मौत हो जाती है। 28 मार्च को हुए इस हत्याकांड के बाद मामला गरमा गया। सिख समुदाय में भारी नाराजगी के बाद पुलिस एक्शन में आई और चार साजिशकर्ताओं दिलबाग सिंह, बलकार सिंह, हरविंदर सिंह उर्फ पिंदी और अमरदीप सिंह अरेस्ट कर लिया गया।

इन पर शूटर्स को राइफल उपलब्ध कराने का इल्जाम है। अब आपको हत्याकांड के मेन अपराधी अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू की क्राइम कुंडली के बारे में बताते हैं। दरअसल, बाबा तरसेम सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह पर 16 केस दर्ज हैं। पुलिस को इन सभी मामले में इसकी तलाश थी। मास्टरमाइंड बिट्टू पर 1 लाख का इनाम था। इस हत्या मामले में पांच लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज हुई थी। 

--Advertisement--