Maha Navami 2022: इस डेट को है अष्टमी-नवमी, जान लें हवन करने में क्या-क्या चीजें होती हैं इस्तेमाल

img

26 सितंबर से नवरात्रि का शुभारंभ हो चुका है। इसका समापन 4 अक्टूबर को होगा। तीन तारीख को दुर्गा अष्टमी है और चार अक्टूबर को नवमी (Maha Navami) है। नवरात्रि का व्रत रखने वाले लोग अष्टमी और नवमी को पारण करते हैं। नवरात्रि में कन्या पूजन का भी विधान है। साथ ही हवन आदि करके पारण किया जाता है। ऐसे में नवरात्रि के आखिरी दो दिन माता रानी की खास पूजा होती है। कुछ लोग अष्टमी तिथि को हवन करते हैं तो कई लोग नवमी के दिन हवन करके कलश हटते हैं और व्रत खोलते हैं।

अगर आप भी दुर्गा अष्टमी या फिर नवमी के दिन पारण करने वाले हैं तो पहले पूजा और हवन की सारी सामग्री जुटा लें। दुर्गा अष्टमी और महानवमी (Maha Navami) की पूजा के लिए आपको हवन सामग्री की खास जरूरत पड़ती है। हवन से पहले पूजा सामग्री की एक लिस्ट बनाकर सभी सामान खरीद लें ताकि पूजा के समय किसी चीज की कमी न रह जाए और पूजा विधि-विधान से संपन्न हो। इस लेख में दुर्गा अष्टमी और महानवमी पर हवन के लिए पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट दी जा रही है।

हवन सामग्री लिस्ट (Maha Navami)

हवन सामग्री की लिस्ट
हवन कुंड
आम की लकड़ी
चंदन की लकड़ी
पंचमेवा
जौ
गूलर की छाल
गोला
अश्वगंधा
नारियल
कपूर
तिल
लौंग
गाय का घी
इलायची
शक्कर
नवग्रह की लकड़ी
पान
अक्षत
कन्या पूजन

कन्या पूजन का सामान (Maha Navami)

गंगाजल
पैर साफ करने के लिए कपड़ा
रोली
अक्षत्
कलावा
पुष्प
चुनरी
फल
मिठाई
विज्ञापन

कन्या भोज की सामग्री (Maha Navami)

हलवा
चना
पूरी
अपनी इच्छानुसार कन्याओं को कोई भी स्वादिष्ट भोजन परोस सकते हैं। (Maha Navami)

Garba Pandal में पहचान छिपाकर घुसे मुस्लिम की पिटाई, इंदौर में 7 युवक किये गए पुलिस के हवाले

Navratri में रात के समय करें सिद्ध कुंजिक स्त्रोत, खत्म हो जाएंगी सारी समस्याएं

Related News