img

नई दिल्ली ।। कारोबारी आनंद महिंद्रा ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि आखिरकार उनकी Alturas G4 आ गई। उन्होंने अपनी इस गाड़ी TUV300 को Grey Host नाम दिया है। यह जानकारी आनंद ने खुद एक ट्वीट कर दी।

हालांकि, आनंद ने यह भी कहा है कि वह चाहते हैं कि ट्विटर यूजर्स उनकी इस गाड़ी का कोई नाम तय करें। आनंद ने ट्वीट में यह भी लिखा है कि जिसका दिया हुआ नाम पसंद आएगा, उसे महिंद्रा की दो कारें भी दी जाएंगी।

पढ़िए- खुलासा- हिंदुस्तानियों को पसंद है इस रंग की कार, 43 प्रतीशत लोग हैं दीवाने

आनंद ने ट्वीट में लिखा है- ‘आखिरकार मुझे Alturas G4 की डिलीवरी मिल गई। मैंने अपनी TUV300 Plus को Grey Host का नाम दिया है। इस खूबसूरत गाड़ी के लिए एक नाम चाहिए। सभी विचारों का स्वागत है। वह शख्स जो अच्छा नाम सुझाएगा उसे महिन्द्रा की दो गाड़ियां मिलेंगी।’ जैसे ही लोगों ने आनंद का यह ट्वीट देखा नामों की बाढ़ सी आ गई।

तमाम जवाबों के बीच आनंद को कुछ एक जवाब पसंद भी आए। एक यूजर ने आनंद को सलाह दी कि वह अपनी गाड़ी का नाम कालभस्म रखें। यह संस्कृत शब्द है। चैतन्य ने लिखा कि, ‘आपको बुद्दुसुरी नाम रखना चाहिए। यह कन्नड़ शब्द है। जिसका मतलब होता है ग्रे एनिमल।’ राजेश ने लिखा कि आनंद को अपनी गाड़ी का नाम जटायू रखना चाहिए।

फोटो- फाइल