उत्तराखंड में हुई बड़ी कार्रवाई, लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में 2,112 मुकदमें दर्ज, 9320 लोग अरेस्ट

img

देहरादून॥ उत्तराखंड राज्य की पुलिस के मुताबिक, राज्य में अभी तक कोविड-19 लॉकडाउन के मानदंडों के उल्लंघन के संबंध में 2,112 केस दर्ज किए गए हैं और 9320 लोगों को अरेस्ट किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में आज 44 केस सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही यहां अब तक 2008 मामले सामने आ गए हैं और 31 लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक कोविड-19 के 23,077 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 17,610 लोगों का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है, वहीं 4749 लोगों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 718 तक पहुंच गया है। तो वहीं दिल्ली पुलिस के PRO एमएस. रंधावा ने कहा, कल से रमज़ान का महीना शुरू हो रहा है, मैं सभी दिल्ली के लोगों से अपील करना चाहूंगा कि रोज़े और नमाज़ के दौरान घर से बाहर न निकलें और लॉकडाउन का उल्लंघन न करें। अज़ान के लिए NGTके दिशानिर्देशों का पालन करें और दिल्ली पुलिस का सहयोग करें।

पढि़ए-UP- लॉकडाउन में 13 वर्षीय किशोरी से दो लोगों ने किया गैंगरेप, 4 युवक बनाते रहे वीडियो

Related News