img

चमकता हुआ चेहरा तो हर किसी को पसंद आता है लेकिन अगर चेहरे पर पिंपल्स होते हैं तो ग्लोइंग स्किन भी डल लगने लगती है। ऐसे में सबसे पहले स्किन (Glowing Skin) से दाग-धब्बों को दूर करना आवश्यक होता है। चेहरे के दाग-धब्बों को किसी ब्यूटी प्रोडेक्ट की अपेक्षा नेचुरल तरीके हटाया जाना बेहतर होता है। ऐसा करने से साइड इफेक्ट के चांस नहीं रहते और बजट भी नहीं खराब होता है। आइये आज हम आपको ऐसे ही टिप्स के बारे में बताएंगे।

Skin Care - Glowing Skin

दूध और एलोवेरा जेल से बनी (Glowing Skin) क्रीम

दूध और एलोवेरा जेल से बनी क्रीम का प्रयोग करके आप चेहरे से दाग-धब्बों से निजात पा सकती हैं। इसके लिए आपको दो चम्मच एलोवेरा जेल में थोड़ा सा कच्चा दूध देर तक मिलते रहना है। कुछ समय में ये मिक्सचर क्रीम फ्रॉम में आ जाएगा। अब आप इस स्किन पर लगा सकते हैं। अगर आपकी स्किन पर एक्ने प्रॉन की समस्या है तो आप इसमें 2-3 बूंदे टीट्री ऑयल भी मिला सकती है। टीट्री ऑयल के इस्तेमाल से स्किन पर एक्ने नहीं आएंगे और जो होंगे भी वे धीरे-धीरे खत्म जाएंगे। इस क्रीम (Glowing Skin) को 10 दिन तक फ्रिज में रखकर इस्तेमाल किया जा सकता है।

चुकंदर और एलोवेरा जेल की क्रीम

चुकंदर सेहत के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। चुकंदर और एलोवेरा जेल क्रीम बनाने के लिए चुकंदर के रस का इस्तेमला किया जाता है। सबसे पहले चुकंदर को ग्रेट (घिसकर) इसका रस निकाल लीजिये, फिर इस जूस को एक चम्मच एलोवेरा जेल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। धीरे-धीरे आपकी स्किन ग्लो (Glowing Skin) करने लगेगी।

Glowing Skin: जवां और बेदाग स्किन चाहिए तो ऐसे करें खजूर का सेवन

सारा अली खान की इस हरकत से भड़के यूजर्स, बोले- ‘इसे मजाक नहीं बदतमीजी कहते हैं’

Viral Video: शख्स की इस ट्रिक को देखकर चौंक गया बंदर, भागने लगा इधर से उधर

--Advertisement--