img

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का कोतवाली थाना क्षेत्र इन दिनों एक सनसनीखेज मामले को लेकर सुर्खियों में है। यहां एक व्यापारी ने अपने ही परिवार पर धर्मांतरण की साजिश का आरोप लगाया है। व्यापारी का कहना है कि उसकी बहन से 2006 में प्रेम विवाह करने वाले युवक ने पूरे परिवार का ब्रेनवॉश कर दिया है और अब सभी सदस्य उसे भी धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाल रहे हैं।

पांच साल बाद लौटी बहन, तब मानी थी गलती

व्यापारी के मुताबिक, साल 2006 में अलीनगर का रहने वाला एक युवक उसकी बहन को बहकाकर भगा ले गया था। पांच साल बाद बहन वापस घर लौटी और उसने परिवार से अपनी पुरानी गलती के लिए माफी मांग ली। उसने साफ कहा कि उस युवक से अब उसका कोई संबंध नहीं है और वह मुंबई में सिलाई का काम सीख रही थी। इसके बाद पिता व मां के कहने पर बहन को घर में रहने दिया गया। तब से वह अब तक भाई-बहनों और मां के साथ अविवाहिता की तरह ही रह रही थी।

अचानक बदल गया माहौल

व्यापारी का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से हालात अजीब होने लगे। उसकी 70 वर्षीय मां और बहन समेत परिवार के अन्य सदस्य दूसरे धर्म को सही ठहराने लगे और यहां तक कहने लगे कि बहन को भी पैतृक संपत्ति में बराबरी मिले। व्यापारी को शक हुआ तो उसने खुद जांच शुरू की। पड़ताल में सामने आया कि बहन का उस युवक से संपर्क आज भी है और दोनों ने मुंबई में निकाह भी कर लिया था। इतना ही नहीं, इस रिश्ते से उनके दो बच्चे भी हैं, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है।

ब्रेनवॉश कर रहा पूरा परिवार: व्यापारी

व्यापारी का आरोप है कि युवक ने उसकी मां, पत्नी, बहन और बच्चों तक को अपने झांसे में ले लिया है। अब पूरा परिवार उसे भी धर्म बदलने का दबाव दे रहा है। उसका दावा है कि इस साजिश का मकसद पैतृक संपत्ति हड़पना है।

पहले भी दी गई थी शिकायत, पर कार्रवाई नहीं

व्यापारी ने बताया कि उसने 10 अगस्त को एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर पूरा मामला बताया था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यही सामने आया कि परिवार को बहकाया जा रहा है और संपत्ति पर कब्जे की कोशिश हो रही है। लेकिन इसके बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे मायूस होकर अब व्यापारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत भेजकर न्याय की मांग की है। सीएम कार्यालय ने एसएसपी को जांच के आदेश दिए हैं और फिलहाल मामला सीओ कोतवाली को सौंपा गया है।

गोरखपुर में यह पहला मामला नहीं

गौरतलब है कि इसी साल मई में भी गोरखपुर में एक बैंक अधिकारी की पत्नी और बेटे के धर्मांतरण की कोशिश का आरोप सामने आया था। उस वक्त सुरक्षा विभाग से जुड़े एक अफसर पर मामला दर्ज हुआ था और जांच के दौरान कई साक्ष्य भी मिले थे। हालांकि, अधिकारी के तबादले के चलते कार्रवाई अधर में अटक गई थी।

अब जांच के साये में पूरा मामला

गोरखपुर की इस नई घटना ने एक बार फिर शहर में धर्मांतरण की चर्चाओं को हवा दे दी है। व्यापारी का कहना है कि अगर प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाए तो न सिर्फ उसका परिवार टूट जाएगा बल्कि उसकी सालों की मेहनत से पाई गई संपत्ति भी खतरे में पड़ जाएगी। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और सच्चाई सामने आने पर उचित कार्रवाई जरूर होगी।

--Advertisement--