img

Up Kiran, Digital Desk: कभी-कभी ज़िंदगी में हम ऐसा जोखिम उठा बैठते हैं जो मज़ाक लगते-लगते जानलेवा साबित हो सकता है। कुछ ऐसा ही हुआ उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के हैवतपुर गोसाईं गांव में जहाँ एक शख्स ने कोबरा सांप से खेलने की भूल की  और अब जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस घटना के वीडियो ने लोगों की रूह कंपा दी है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि व्यक्ति सांप को गले में डालकर उससे खेलने की कोशिश करता है मगर कुछ सेकंड बाद ही ये तमाशा जानलेवा हकीकत में बदल जाता है।

कौन है ये व्यक्ति
इस शख्स का नाम है जितेंद्र उर्फ जीतू जो विद्युत विभाग में प्राइवेट लाइनमैन के रूप में काम करता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक जितेंद्र मस्ती के मूड में था जब उसने एक टूटी दीवार से निकलते कोबरा को देखा और उसे उठाकर गले में डाल लिया।

जितेंद्र की ये हरकत केवल एक ‘मज़ाक’ भर थी मगर यह मज़ाक जल्द ही एक त्रासदी में तब्दील हो गया।

कैसे हुआ हादसा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जितेंद्र कोबरा को कभी अपने गले में लपेट रहा है कभी उसका मुंह पकड़कर अपनी जीभ से छू रहा है। इसी दौरान एक पल ऐसा आता है जब सांप उसके जीभ पर डस लेता है। वहां मौजूद लोगों ने तुरन्त हस्तक्षेप किया और सांप को छुड़ाकर फेंका मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

शुरुआत में जितेंद्र ठीक-ठाक महसूस कर रहा था मगर कुछ ही मिनटों बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। ज़हर का असर धीरे-धीरे उसके शरीर में फैलने लगा।

इलाज की जद्दोजहद, ICU में ज़िंदगी की जंग

जितेंद्र को फौरन गजरौला के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर जब हालत और बिगड़ी तो उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल वह आईसीयू में भर्ती है और डॉक्टरों की टीम उसकी जान बचाने में जुटी हुई है।

गाँव वालों और डॉक्टरों का कहना है कि यह प्रकार का कोबरा अत्यधिक विषैला था जिसकी वजह से जितेंद्र की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

--Advertisement--