Up Kiran, Digital Desk: दहेज हत्या के एक संगीन मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। काफी समय से फ़रार चल रही मुख्य आरोपी महिला को पुलिस ने उस वक्त धर दबोचा, जब वह गांव छोड़कर भागने की फिराक में थी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला 24 अगस्त को तब दर्ज हुआ था, जब कटारपुर, पथरी थाना क्षेत्र के निवासी शुभम कुमार ने अपनी बहन की हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया था। शुभम ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में साफ़ कहा था कि दहेज की माँग पूरी न होने पर उनकी बहन को मौत के घाट उतार दिया गया।
शुभम कुमार ने गांजा मजरा, बुग्गावाला थाना क्षेत्र के सागर, उनके माता-पिता और एक अन्य बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तुरंत ही विशेष टीमें बनाई गईं। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अपने गुप्तचर तंत्र को भी पूरी तरह सक्रिय कर दिया।
आखिरकार, पुलिस की मेहनत रंग लाई। विश्वसनीय मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आज फरार चल रही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। यह महिला गांजा मजरा की रहने वाली है और इसे बिहारीगढ़ स्थित बंधन बैंक के पास से पकड़ा गया।
पुलिस अब इस महिला के पिछले रिकॉर्ड खंगाल रही है ताकि पता चल सके कि उसका कोई और आपराधिक इतिहास है या नहीं। गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए आरोपी महिला को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली है।


_1609716808_100x75.png)

