डायरिया पीड़ित बच्चों से मिले चिकित्साधिकारी, स्वास्थ्य कर्मियों को दिए कई निर्देश

img

महराजगंज। नौतनवां नगर पालिका परिषद के एक वार्ड में डायरिया से पीड़ित बच्चों के हालत का जायजा लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे मोहल्ले में निरोधात्मक कार्यवाही तेज कर दी है। कुछ स्वास्थ्य कर्मी अभियान चला कर उक्त वार्ड में नियमित साफ-सफाई एवं छिड़काव करा रहे हैं। वार्ड में डायरिया के कारण करीब एक दर्जन बच्चे बीमार हो गये हैं जिसमें से करीब आधा दर्जन बच्चे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज करा रहे थे जबकि कुछ निजी अस्पताल में।

HELTH TEEM

मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राकेश कुमार अपने सहयोगी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ पीड़ित बच्चों तथा उनके परिजनों से मुलाकात की तथा वार्ड का निरीक्षण भी किया। एसीएमओ के अनुसार मरीजों और परिजनों ने बताया कि वह बाहर से खाना खाकर आए तथा घर पर भी मांसाहारी भोजन का सेवन कर लिया। स्वास्थ्य टीम की जांच पड़ताल में मामला फूड प्वाइजनिंक का पाया गया।

स्वास्थ्य टीम ने पूरे वार्ड में लोगों के बीच ओआरएस एवं अन्य दवा वितरित करा दिया है। लोगों को बताया गया कि सभी लोग स्वच्छ पेयजल का सेवन करें। गंदगी से दूर रहें, शौचालय का प्रयोग करें, अपने घर के आस-पास गंदगी न होने दें। एसीएमओ ने वार्ड के सभासद ने साफ सफाई तथा छिड़काव पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। पूरे वार्ड में ब्लीचिंग का छिड़काव भी कराया गया।

साथ ही जनसमुदाय से अपील की है कि किसी भी प्रकार का बुखार होने, उल्टी या दस्त होने पर प्रशिक्षित चिकित्सक को ही दिखाएं। एसीएमओ के साथ मरीजों तथा वार्ड का जायजा लेने पहुंची टीम में रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ.सुरेन्द्र कुमार, चिकित्सा अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत सिंह, बीएचडब्लू अभय चौधरी, राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर हरिनाथ यादव भी शामिल रहे।

Related News