माइक्रोसॉफ्ट ने एक नया एप किया लांच, इस Apps के माध्यम से कंप्यूटर से कर सकते हैं कॉलिंग

img

नई दिल्ली॥ माइक्रोसॉफ्ट ने एक नया एप लांच किया है। विडोज इनसाइडर प्रोग्राम के तहत इस एप की टेस्टिंग पहले से चल रही थी। एप के जरिए आप विडोज कंप्यूटर से कॉलिंग कर सकते, कॉल रिसीव भी कर पाएंगे। माइक्रोसॉफ्ट के योर फोन एप में कॉलिंग के अलावा भी और कई फीचर्स दिए गए हैं,जो मोबाइल से विडोज कंप्यूटर को सिंक करने में मदद कर सकते है।

इस एप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना होगा। इसके जरिए कॉन्टैक्ट्स सर्च करके कॉलिंग भी कर सकते है। इसके अलावा यहां से टेक्स्ट मैसेज भी भेज सकते है। कंप्यूटर से मोबाइल में इमेज ट्रांसफर करना भी आसान हो जाएगा। इतना ही नहीं आप मोबाइल के नोटिफिकेशन्स भी कंप्यूटर पर देख पाएंगे।

माइक्रोसॉफ्ट इस एप के जरिए कंपनी विडोज कंप्यूटर के साथ मोबाइल को बेहतर तरीके से सिंक करने का काम कर रही है। चूंकि अभी मोबाइल से विडोज कंप्यूटर सिंक करने के लिए थर्ड पार्टी एप का सहारा लेना होता है जो सिक्योर नहीं होता है।

पिछले कुछ समय से कंपनी योर फोन एप का बीटा टेस्टिंग कर रही थी और इस चुनिंदा यूजर्स यूज कर रहे थे। अब ये तैयार है और आम यूजर्स के लिए भी जारी किया जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट ने एक ट्वीट में कहा है कि ये फीचर पब्लिक के लिए जारी किया जा रहा है और अब इससे सभी एंड्रॉयड यूजर्स विडोज 10 कंप्यूटर से कॉल कर पाएंगे और रिसीव कर पाएंगे। योर फोन एप को यूज करने के लिए आपके पास एंड्रॉयड 7 नोगेट या इससे ऊपर के वर्जन का एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना जरूरी है। गूगल प्ले स्टोर से आपको योर फोन एप डाउनलोड करना होगा।

पढ़िए-इसी बस में हुई थी निर्भया के साथ हैवानियत, 7 साल बाद सामने आई बस की ऐसी तस्वीरें, भीतर का नजारा देखकर कांप जाएगी रूह

Related News