उग्रवादियों ने सात ट्रकों को किया आग के हवाले, दो को गोली मारी, कइयों को जिंदा जलाया

img

दिसपुर। असम के दीमा हसाओ जिले में ‘दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी’ के उग्रवादियों ने उमरंगसो लंका रोड पर सात ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी। उग्रवादियों ने फिरौती न देने पर इस घटना को अंजाम दिया। यह घटना दीमा हसाओ जिले में दीयुंगबरा में हुई। इस घटना में उग्रवादियों ने सात ट्रकों में आग लगा दी। इस दौरान पांच ट्रक चालक जलकर मर गए।

ASAM UGRVADI SNGTHAN

घटना के बाद पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। पुलिस ने असम राइफल्स के साथ मिलकर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि असम के दीमा हसाओ जिले से सात ट्रकों में कोयला लादकर ट्रक चालक होजई जिले के लंका जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्तों में उग्रवादियों ने ट्रकों को घेर लिया और कई राउंड फायरिंग की, जिसमें दो चालकों की मौत गोली लगने से हो गई।

इसके बाद उग्रवादियों ने सभी ट्रकों में आग लगा दी जिससे तीन चालकों की मौत जिंदा जलने से हुई। घटना के बाद ट्रक मालिकों का कहना है कि उनसे कई दिनों से फिरौती मांगी जा रही थी। फिरौती की रकम न देने पर ट्रकों में आग लगा दी गई और चालकों की हत्या कर दी है।

Related News