बिहार राज्य के कैमूर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मामला किसी प्रतिमा के दूध पीने का नहीं, बल्कि एक पेड़ से दूध जैसी चीज निकलने का है।
खबर फैली तो स्थानीय लोगों ने चमत्कार मानकर पेड़ की पूजा शुरू कर दी है. वृक्ष को देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लोग पेड़ के निकट फूल चढ़ाने के साथ साथ अगरबती जलाकर पूजा करने लगे हैं. घटना मोहनिया थाना क्षेत्र की मुजान गांव की बताई जा रही है।
वही स्थानीय लोगों ने बताया कि नीम का पेड़ बहुत साल पुराना है। शनिवार सवेरे लोगों ने देखा कि पेड़ की ऊपरी हिस्से से होते हुए दूध की धार नीचे जमीन पर गिर रही है। उसके बाद, ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए और पूजा पाठ करने लगे. देखते ही देखते बात पूरे गांव में फैल गई और अन्य गांव से लोग पेड़ का दर्शन करने पहुंचने लगे. लोग दूध गिरता देख चमत्कार मानते हुए, उसकी पूजा करने लगे हैं।
देखने वाले लोग हैरानी में हैं कि आखिर पेड़ से कैसे दूध निकल रहा है? हालांकि कुछ लोग इसे केमिकल लोचा बता रहे हैं. वहीं लोग महेंद्र चौबे, बालिका देवी और पूर्व जिला पार्षद मोहनिया अजीत सिंह प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी देने की चर्चा कह रहे हैं.
पेड़ से गिरने वाला दूध जैसा द्रव्य पदार्थ जमीन पर काफी मात्रा में जमा हो गया है. हालांकि लोग उसे दूध के साथ साथ दूध जैसा कुछ मान रहे हैं. फिलहाल लोग उसे छूने से बच रहे हैं, किंतु पेड़ के आस-पास बीती सवेरे से लोगों की भीड़ इक्ट्ठा है।
--Advertisement--