img

www.upkiran.org

महराजगंज।। चोरी के आरोप में गिरफ्तार किये गये नाबालिग की थाने में निर्मम पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पुलिस इंस्पेक्टर एक नाबालिग को कड़ी यातनाएं देता हुआ दिखाई दे रहा है। ये घटना है गोरखपुर से सटे महराजगंज जिले की जहाँ की पुलिस की हैवानियत का शिकार एक नाबालिग हुआ है जिसे बड़ी ही बेरहमी से टॉर्चर किया जा रहा है।

राजस्थान: युवक का काट दिया गुप्तांग और लड़की के…रॉड

इस नाबालिग को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया बताया जा रहा है।एक तरफ जहां यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त और मानवाधिकार का अनुपालन करने के लिये यूपी पुलिस को सख्त निर्देश दे रखा है , वहीं यूपी के महराजगंज जिले के पनियरा थाने की पुलिस का एक हैवानियत भरा और मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक ऐसा वीडियो सामने आया है। जिसे देख कर आपकी रूह कांप जाएगी। जानकारी के मुताबिक, पनियरा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा उस्का में एक महिला के घर हुये चोरी के आरोप में इस नाबालिग को पनियरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

योगीराज : हैंडपम्प पर पानी भरने गयी दलित युवती के साथ गैंगरेप

वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि पनियरा पुलिस किस तरह से गाली देते हुये लात और डंडे से उस नाबालिग को बेरहमी से पीट रही हैं तथा उसे टॉर्चर करते हुए उसके पैरो पर लकड़ी का बेलन रख कर उसके दोनों छोर पर उसपर खड़े होकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। वही आरोपी नाबालिग लड़का उन पुलिसकर्मियों से छोड़ने की मिन्नतें कर रहा है और चीख-चीख़ कर रहम की भीख भी मांग रहा है । मगर बेरहम दरोगा अपने सहयोगी के साथ मिलकर जल्लाद की तरह इस नाबालिग लड़के को पीट रहा है। जिसे आप इन तस्वीरों को देख कर सहज अंदाजा लगा सकते हैं।

इस वायरल वीडियो में जिस दारोगा की हैवानियत भरा तस्वीर सामने आ रही है उसका नाम के एन शाही बताया जा रहा है। फिलहाल इस वायरल वीडियो से यह स्पष्ट है कि खाकी वर्दी की धौंस जमाने वाले इन दरोगाओं के आगे मानवाधिकार आयोग के सारे क़ायदे-कानून ताक पर है।
देखिये वीडियो –

https://www.youtube.com/watch?v=6Anoa07P01U

LUCKNOW : ÓñùÓÑêÓñéÓñùÓñ░ÓÑçÓñ¬ ÓñòÓÑç Óñ¼Óñ¥Óñª Óñ»ÓÑüÓñÁÓññÓÑÇ ÓñòÓÑç ÓñÂÓñÁ ÓñòÓÑï Óñ¿ÓñùÓÑìÓñ¿-ÓñàÓñÁÓñ©ÓÑìÓñÑÓñ¥ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ£ÓñéÓñùÓñ▓ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ½ÓÑçÓñéÓñò ÓñåÓñ░ÓÑïÓñ¬ÓÑÇ Óñ½Óñ░Óñ¥Óñ░, POLICE Óñ©ÓÑÇÓñ«Óñ¥-ÓñÁÓñ┐ÓñÁÓñ¥Óñª Óñ«ÓÑçÓñé ÓñëÓñ▓ÓñØÓÑÇ