Modi Cabinet Decision: अब किसानों को मिलेगा सस्ता लोन और ब्याज पर 1.5 फीसदी की छूट

img

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को एक बड़ी सौगात दी है। मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet Decision) ने कम अवधि का लोन समय से चुकाने वाले किसानों के लिए इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम को जारी रखा है। इस ऐलान के बाद जिन किसानों ने तीन लाख रुपए तक का लोन शॉर्ट टर्म के लिए लिया है, उन्हें अब ब्याज दर में 1.5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

बताया जा रहा है कि इसके लिए सरकार ने बजट में 34,846 करोड़ रुपए का प्रोविजन किया है। इंटरेस्ट सबवेंशन यानी लोन का ब्याज चुकाने पर किसानों को जो डेढ़ फीसदी की छूट मिलेगी, उसकी भरपाई के लिए केंद्र सरकार ये भुगतान सीधे लोन देने वाले बैंक और सहकारी संस्थाओं को करेगी। (Modi Cabinet Decision)

क्या है सबवेंशन स्कीम

आपको बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से सहकारी समितियों और बैंकों के माध्यम से किसानों को कम ब्याज दर पर शॉर्ट और लॉन्ग टर्म के लिए लोन दिया जाता है। कई किसान इस लोन को समय पर चुका देते हैं। वहीं कुछ किसान ऐसे भी होते हैं जो किसी कारणवश समय पर लोन नहीं चुका पाते हैं। जो किसान समय पर लोन चुका देते हैं,उन्हीं किसानों को ब्याज अनुदान योजना अनुदान यानी इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा। (Modi Cabinet Decision)

क्रेडिट कार्ड से मिलता है सस्ता लोन

गौरतलब है कि अभी तक सरकार किसान क्रेडिट कार्ड के तहत कम ब्याज दरों पर लोन देती है। ऐसे में जिन किसानों के पास क्रेडिट कार्ड नहीं वह अपने ब्लॉक क्षेत्र में जाकर अपना KCC बनवा सकते हैं। यदि कोई किसान, किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन लेना चाहता है तो उसे 4 परसेंट की ब्याज पर तीन लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है। (Modi Cabinet Decision)

Covid vaccine: सरकारी कर्मचारियों को 23 अगस्त तक मुफ्त लगेगी एहतियाती डोज

Ayodhya : निर्माणाधीन मकान की गिरी शटरिंग, एक मजदूर की मौत, दो घायल

Related News