सुप्रीम कोर्ट में मोदी सरकार ने माना- बढ़ रहा कोरोना वायरस, अब जरूर करना होगा ये काम

img

नई दिल्ली॥ मोदी सरकार की तरफ से गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में कोविड-19 महामारी को लेकर हलफनामा दायर किया गया है। केंद्र ने अपने हलफनामे में माना है कि देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। ऐसे में देश में बड़ी संख्या में मेक-शिफ्ट अस्पतालों की स्थापना करनी होगी।SC

मोदी सरकार की तरफ से दाखिल हलफनामे में कहा गया है कि अब देश में तेजी से कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में निकट भविष्य में मौजूदा अस्पतालों के अलावा कोविड-19 रोगियों के लिए अस्थाई मेक-शिफ्ट अस्पतालों का निर्माण करना होगा। ताकि उनकी देखभाल की जा सके।

मोदी सरकार की तरफ से कहा गया कि संकट की इस घड़ी में मरीजों की देखभाल में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों की देखभाल करने की आवश्यकता है। सरकार की तरफ से पूरी निष्ठा के साथ संरक्षण की कोशिशें की जा रही हैं।

पढि़ए-कोरोना वायरस ने देश को दिया तगड़ा झटका, महामारी ऐसे भारी पढ़ी रही है देशवासियों पर

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में हिंदुस्तान में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े हैं। बीते 3-4 दिन में तो रोज 8 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि गुरुवार को 9 हजार से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए।

Related News