इस योजना में गारंटी के साथ होगा रुपया डबल, मोदी सरकार ने जारी की पूरी डिटेल्स

img

नई दिल्ली॥ अगर आपको भी रुपया डबल करना है वो भी गारंटी के साथ तो ये खबर आपके लिए है। जिसकी सूचना खुद मोदी सरकार ने दी है। आई जानते हैं उस योजना के बारे में जो रुपया डबल करती है।

किसान विकास पत्र योजना को लेकर मोदी सरकार द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। इस योजना के अनुसार, अब किसान विकास पात्रा योजना में निवेश करने पर आपको डबल रुपया मिलेगा। साल 2014 की योजना को रिप्लेस किया गया है। इस योजना के अंतर्गत यदि आप इनवेस्ट करेंगे तो आपको 9 वर्ष 5 महीने बाद डबल रुपया मिल जाएगा। मसलन यदि आप आज यानी 5 जनवरी 2020 को 50,000 रुपए जमा करते हैं तो आपको 5 जून 2029 को एक लाख रुपए मिलेंगे।

इस योजना के अंतर्गत शर्त ये है कि आप 100 रुपए के गुणक में ही राशि जमा कर सकते हैं। किसान विकास पत्र खाते में रुपया जमा करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। इसके अंतर्गत कोई भी मनचाहा संख्या में खाता खोल सकता है। खाते की संख्या की कोई सीमा नहीं है। यदि इस योजना के मेच्योरिटी पीरियड की बात करें तो जिस तारीख को पैसा जमा होगा उससे 9 साल पांच महीने बाद राशि दोगुना हो जाएगी और आप अपनी राशि निकाल सकेंगे। खबरों के अनुसार, किसान विकास पत्र योजना पर ब्याज दर 7.6 प्रतिशत है।

पढ़िए-जाल में फंस गया अमेरिका, सुलेमानी की मौत पर ईरान को मिला इस शक्तिशाली देश का साथ!

यदि ब्याज दर में आगे चलकर चेंजेस आता है तो जमा राशि पर भी ये लागू होगा और उसके अनुरूप खाताधारक को पेमेंट किया जाएगा। इसमें कोई शख्स अपने लिया या नाबालिग के साथ-साथ दो लोगों के लिए भी अकाउंट खोल सकता है। मेच्योरिटी पीरियड से पहले ये खाता बंद करने के लिए फॉर्म-3 में आवेदन देना होगा।

आपको बता दें कि खाताधारक की मौत हो जाने पर अदालत के आदेश पर अकाउंट वक्त से पहले बंद किया जा सकता है। खाते को एहतियात के तौर पर ट्रांसफर करने के लिए जमाकर्ता को फॉर्म-4 में आवेदन देना होगा। स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स अकाउंट को डाकघर में खोला जा सकता है।

Related News