नागरिकता कानून पर विरोध के बीच मोदी सरकार का दूसरा बड़ा कदम, अब आएगा ये कानून

img

नई दिल्ली॥ पूरे हिंदुस्तान में नागरिकता संशोधन बिल पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने पर विचार शुरू कर दिया है। इस कड़ी में नीति आयोग शुक्रवार को जनसंख्या नियंत्रण पर एक अहम मीटिंग कर रहा है। बैठक में जनसंख्या नियंत्रण का मसौदा तैयार किया जाएगा।

देश में जनसंख्या नियंत्रण के उपायों को लेकर नीति आयोग एक रोडमैप तैयार करेगा। इसके लिए दिल्ली में एक अहम बैठक होनी है। आयोग इस बैठक का आयोजन पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर कर रहा है। बताया जा रहा है कि आज हो रही इस बैठक में परिवार नियोजन को और प्रभावी बनाने के तौर-तरीकों पर भी विचार हो सकता है।

नीति आयोग की तरफ से दी गई सूचना के अनुसार, इस बैठक में देश की जनसंख्या नीति और परिवार नियोजन कार्यक्रमों को मजबूत करने के तरीकों और साधनों पर चर्चा होगी। इसके लिए भिन्न-भिन्न विभागों के वरिष्ठ अफसरों और विशेषज्ञों को एक मंच पर लाया जाएगा। पीएम मोदी ने इसी साल 15 अगस्त को देश की जनसंख्या को स्थिर बनाए रखने की बात कही थी, उसी क्रम में आयोग ने ये पहल की है।

पढ़िए-रिषभ पंत से पूछा- विश्व में आपका सबसे पसंदीदा बल्लेबाज कौन है, जवाब जानकर खुशी होगी

Related News