img

मोहाली। चंडीगढ़ की यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों के वीडियो लीक (Mohali MMS Scandal) होने के मामले में चौथे आरोपी को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। सात दिनों तक पुलिस रिमांड में भेजे गए तीनों आरोपियों (छात्रा, उसका बॉयफ्रेंड सनी मेहता और उसका दोस्त रंकज वर्मा) से शुरुआती पूछताछ में इस मामले में कई अहम सबूत हाथ लगे हैं। छात्रा के मोबाइल से एक दर्जन से अधिक वीडियो रिकवर कर लिए गए हैं।

हालांकि पुलिस का कहना है कि रिकवर किए गए सभी वीडियोज (Mohali MMS Scandal)उसके खुद के हैं। पुलिस ने छात्रा की वॉट्सएप चैट ट्रांसक्रिप्शन भी हासिल की है, जिसके मुताबिक आरोपी वह किसी मोहित नाम के लड़के से चैट कर रही थी। वह छात्रा को वीडियो और फोटोज डिलीट करने को कह रहा है। इस पर आरोपी छात्रा ने उसे जवाब दिया था, ‘आज मरवा ही दिया था क्योंकि एक छात्रा ने उसे एक नहाती हुई छात्रा की फोटो लेते हुए देख लिया था।’

उधर आरोपियों के वकील और पुलिस ने छात्रा के मोबाइल फोन में एक अन्य छात्रा की फोटो होने की बात भी कही है लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आरोपी छात्रा के साथ ही उसके बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन सभी की फॉरेंसिक जांच की जा रही है। पुलिस ने छात्रा का लैपटॉप भी अपने कब्जे में लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्रा ने अपने बॉयफ्रेंड सनी मेहता को खुद के ही वीडियो भेजकर मुसीबत मोल ले ली थी। उसका बॉयफ्रेंड धोखेबाज निकला और उसने छात्रा के सभी वीडियोज अपने दोस्त रंकज वर्मा को शेयर कर दिए। (Mohali MMS Scandal)

इसके बाद रंकज ने उसके वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उससे दूसरी छात्राओं के वीडियो और फोटो की डिमांड कर रहा था। शुरुआती जांच में पता चला है कि रंकज वर्मा और छात्रा का बॉयफ्रेंड सनी मेहता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। आरोपी छात्रा ने भी पुलिस को दिए बयान में बताया है कि उसका बॉयफ्रेंड सनी मेहता उसे ब्लैकमेल कर रहा था। दरअसल, उसके पास उसका अश्लील वीडियो था, जिसे वायरल करने की धमकी देकर वो दूसरी लड़कियों का वीडियो बनाने के लिए उस पर दबाव डाल रहा था।(Mohali MMS Scandal)

इस केस में छानबीन के पहले ही दिन से ब्लैकमेल का एंगल सामने आ रहा था। पहले दिन ही ब्लैकमेलर सनी मेहता का नाम सामने आया। उसी दिन सनी के दोस्त रंकज वर्मा का पता चल गया। दोनों फौरन पुलिस के निशाने पर आ गए।(Mohali MMS Scandal)

SIT कर रही है जांच

अब इस पूरे केस की जांच के लिए पंजाब सरकार ने एसआईटी का गठन किया है। पुलिस की इस SIT में सभी तीनों अफसर महिला हैं तो यूनिवर्सिटी के 9 सदस्यों वाली जांच कमेटी में 5 प्रोफेसर और 3 छात्र हैं। दोनों टीम अपने-अपने स्तर पर MMS कांड की जांच कर रही हैं।(Mohali MMS Scandal)

कनाडा से धमकी की भी जांच

इस केस एक ट्विस्ट कनाडा एंगल से भी आया है। एक छात्रा का कहना है कि उसके फोन पर कनाडा से धमकी भरा फोन आया था। फोन करने वाले ने उसे धमकी देते हुए कहा कि उसके पास उसका वीडियो है और अगर वह चुप नहीं रही तो वह उसे वायरल कर देगा। पुलिस इस 2 मिनट 8 सेकेंड की कॉल की भी जांच कर रही है।(Mohali MMS Scandal)

Kashmir में बदलने लगे हालात, 32 साल बाद फिर से खुले सिनेमा हॉल, 1990 में आंतकियों में कराया था बंद

Sri Lankan Ambassador ने की भारत की प्रशंसा, कहा-चीन “करीबी दोस्त” है लेकिन भारत “हमारा भाई” है

--Advertisement--