Monkeypox : WHO की सलाह मंकीपॉक्स से बचना है तो न करें ये काम

img

वाशिंगटन। मंकीपॉक्स (Monkeypox) वायरस से बचने के लिए अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने समलैंगिक पुरुषों को सेक्सुअल पार्टनर्स सीमित रखने की सलाह दी है। बता दें कि मंकीपॉक्स के मामले बीते कई वर्षों से अफ्रीका में मिल रहे हैं लेकिन इस बार इसने बड़ा विस्तार लिया है। ये वायरस अब भारत समेत 75 देशों में 15,000 से लोगों को अपना शिकार बना चुका है। फ्रांस जैसे देश में भी 2000 से अधिक मंकीपॉक्स के मामले आ चुके हैं।

इस तेजी से बढ़ रहे वायरस ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, मंकीपॉक्स (Monkeypox) जानवरों से मनुष्यों में फैलने वाली बीमारी है। हालांकि ये आसानी से नहीं फैलती, लेकिन मंकीपॉक्स वायरस से पीड़ित व्यक्ति के द्वारा इस्तेमाल किये गए बिस्तर पर सोने,  या फिर साथ में खाने और स्किन टू स्किन कॉन्टेक्ट से यह फैलती है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों में मंकीपॉक्स के मामले उन लोगों में ज्यादा देखने को मिले हैं, जो समलैंगिक हैं।

गे पुरुषों (gay men) के अधिक संक्रमित होने का खुलासा

गे पुरुषों (gay men) के अधिक संक्रमित होने का खुलासा कई रिसर्च में हुआ है। इसके बाद से ही विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से कहा जा रहा है कि गे पुरुष अधिक मेल पार्टनर्स बनाने से बचें।  हालांकि वैश्विक संस्था का कहना है कि इस बीमारी की चपेट में कोई भी आ सकता है लेकिन समलैंगिकी पुरुष अधिक चपेट में आ रहे है। (Monkeypox)

Kavita Bhabhi web : internet पर खुलकर अश्लीलता परोसने वाली OTT WEB Series, घर में देखना है तो करना होगा ये काम

Raksha Bandhan 2022: इस शुभ समय में बांधेंगे राखी तो भाई बनेगा धनवान

Relationship Tips: रिश्ता खराब हो इससे पहले दूर कर लें Misunderstandings

brightcom share price : दुनिया की सबसे बड़ी और मशहूर डिजिटल करेंसी बिटकॉइन में भी 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई

Vikrant Rona Box Office : किच्चा सुदीप की फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ की हो रही जमकर तारीफ

Dussehra 2022: दशहरा के दिन घटी थी ये 10 प्रमुख घटनाएं, बने थे ये दो प्रमुख कारण

(Monkeypox)

Related News