मां ने 5 मासूमों के साथ लगाई नदी में छलांग, खुद तो तैर कर निकल गई मगर…

img

उत्तर प्रदेश।। यूपी के भदोही जनपद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक मां ने अपने पांच बच्चों के साथ गंगा नदी में छलांग लगा दी। जब बच्चे डूबने लगे तो महिला तैरकर बाहर निकल आई है। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। बता दें, मामला गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव का है।

जानकारी के अनुसार, जहांगीराबाद गांव निवासी मृदुल यादव उर्फ मुन्ना निजी जॉब करता है। उसकी बीवी मंजू यादव (36) देर रात अपने पांच बच्चों, वंदना (12), रंजना (10), शिवशंकर (08), पूजा (06) व संदीप (05) भदोही स्थित गंगा घाट पर पहुंची। यहां उसने सभी के साथ गंगा नदी में छलांग लगा दी। हालांकि, वह खुद तैरकर बाहर निकल गई। लेकिन पांचों बच्चे डूब गए। इसके बाद वह नदी किनारे आकर बैठ गई।

बीती सुबह जब ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी तो बैठने का कारण पूछा गया तो उसने जवाब दिया कि पांच बच्चों को नदी में डुबो दिया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने महिला से पूछताछ कर उसके पति को बुलाया। मृदुल यादव बीती रात किसी रिश्तेदार को लेकर झारखंड गए थे। खबर मिलने के बाद तुरंत में वह मौके पर पहुंचा। उसने बताया कि वाइफ मानसिक रूप से स्वस्थ भी है और समझ में नहीं आ रहा कि उसने ऐसा कदम कैसे उठाया।

पढ़िएःलॉकडाउन का उल्लंघन करने से रोका तो इन लोगों ने पुलिस पर किया हमला, काट डाला ASI का हाथ

वहीं, बच्चों की मां ने इल्जाम लगाया कि उसका पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। आए दिन वे मारते पीटते थे। जिसके चलते उसने ऐसा निर्णय लिया। कोतवाल कृष्णानंद राय ने बताया कि, गोताखारों की सहायता से बच्चों की तलाश चल रही है। ये आत्मघाती कदम उठाने के कारणों की भी सूचना ली जा रही है।

Related News