कर्नाटक। कर्नाटक के मांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मां ने अपने बेटे को कोबरा से बचा लिया। ये दिल दहला देने वाली ये घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि मां बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए जा रही थी तभी बेटे का पैर कोबरा के कर पढ़ गया और कोबरा फन फैलाकर बेटे पर झपट पड़ा।
मामला मद्दुर के वैद्यनाथपुर रोड का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि यहां एक घर के बाहर काफी लंबा सांप रेंगते हुए निकल रहा था। इसी बीच घर के अंदर से मां अपने बेटे को लेकर निकली। बच्चा आगे आगे चल रहा था और उसने गलती से रेंगते हुए कोबरा पर पैर रख दिया। इसके बाद कोबरा तुरंत फन फैलाकर खड़ा हो गया। इससे पहले कि वह बच्चे पर हमला करता मां ने तत्काल बेटे को खींच लिया और दूर खड़ी हो गई।
अगर जरा-सी भी देर होती तो कोबरा बच्चे को डंस लेता और बड़ी घटना घट सकती है। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोग दंग रह गए। लोग मां की सूझ-बूझ की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Tiranga Yaatra: छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को किया जागरूक
NCB Officer Sameer को कास्ट स्क्रूटनी कमेटी ने दी क्लीन चिट, जानें क्या कहा

_1744978466_100x75.png)

_197308097_100x75.png)
_2033185625_100x75.png)