रत्न शास्त्र में रत्नों के बार में विस्तार से बताया गया है। ज्योतिषी बताते हैं कि रत्न किसी न किसी ग्रह का प्रतिनिधित्व करते हैं। इनके धारण करने से कमजोर ग्रह भी मजबूत हो जाते हैं। मोती (Moti Gemstone) को बेहद ही शुभ और प्रभावशाली रत्न माना गया है। दरअसल मोती चंद्रमा का प्रतिनिधित्व करता है। ज्योतिषाचार्य कहते हैं कि जिन जातकों की कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है उनको मोती जरूर पहनना चाहिए। ज्योतिष में चंद्रमा को मन का कारक ग्रह माना जाता है। आज हम आपको मोती के महत्व, इसके फायदे और धारण करने की विधि के बारे में विस्तार से बताएंगे।
आपको बता दें कि मोती (Moti Gemstone)समुद्र में सीपियों के जरिए प्राप्त होती है। मोती सफेद,चमकदार और गोल होती है। रत्नों में मोती का विशेष महत्व होता है। ज्योतिषी कहते हैं कि चंद्रमा की तरह मोती भी शीतल , शांत और सुंदर होती है। मोती व्यक्ति के मन और शरीर में मौजूद रसायनों पर अपना प्रभाव डालती है। साउथ सी मोती रत्न सबसे अच्छा माना जाता है।
ये लोग धारण कर सकते हैं मोती
रत्न और ज्योतिष विद्या के जानकार बताते हैं कि जिन जातकों की कुंडली मेष, कर्क, वृश्चिक और मीन लग्न की होती है उन्हें मोती (Moti Gemstone) जरूर धारण करना चाहिए। वहीं यदि किसी जातक के ऊपर चंद्रमा की महादशा चल रही है तो उसे भी मोती पहनना शुभफलदायी होगा। यदि किसी जातक की कुंडली में चंद्रमा 6,8 और 11वें भाव में स्थित है तो भी मोती पहनना शुभ होता है। दरअसल मोती कमजोर चंद्रमा को मजबूत बनाने का काम करता है लेकिन यदि किसी की कुंडली में चंद्रमा नीच भाव में मौजूद है तो उसे मोती नहीं धारण करना चाहिए।
मोती धारण करने के लाभ
- ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि मोती (Moti Gemstone) रत्न चंद्रमा का प्रतिनिधित्व करता है और चंद्रमा मन का कारक ग्रह है। मन को स्थिर,शांत रखने के साथ ही नकारात्मकता को खत्म करने के लिए मोती जरूर पहनना चाहिए।
- मोती धारण करने से आत्मविश्वास बढ़ता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है ।
- मोती पहनने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है क्योंकि मोती मां लक्ष्मी का सबसे प्रिय आभूषण है। मोती धारण करने पर व्यक्ति के जीवन में धन और ऐश्वर्य आता है ।
- जिन लोगों को जल्दी गुस्सा आता है या फिर जिनमे धैर्य की कमी होती है उन्हें मोती पहननी चाहिए। इससे गुस्सा शांत होता है
- मोती पहनने से बल्ड प्रेशर नियंत्रित रहता है। (Moti Gemstone)
इस विधि से करें धारण
- मोती (Moti Gemstone)चंद्रमा का रत्न है। ऐसे में इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ पाने के लिए चांदी की अंगूठी में जड़वाकर छोटी अंगुली में पहनना चाहिए।
- मोती को शुक्ल पक्ष में सोमवार के दिन पहनना शुभ होता। इसके अलावा जब पूर्णिमा तिथि हो तब भी मोती पहनी जा सकती है।
- मोती को धारण करने से पहले इसे कच्चा दूध और गंगाजल में डालकर शुद्ध कर लेना चाहिए।
- मोती को पुखराज और मूंगा के साथ भी धारण कर सकते हैं। (Moti Gemstone) Anil Kapoor के घर में आया नन्हा मेहमान, बेटी Sonam ने दिया बेटे को दिया जन्म Ekadashi 2022: इस डेट को है अजा एकादशी ? नोट कर लें, पूजा- विधि और पूजन सामग्री की लिस्ट
--Advertisement--