img

कारवां, हाथी मेरे साथी, मेरा नाम जोकर जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले बढिया कलाकार जूनियर महमूद वह अब हमारे बीच नही रहे  । वह ६६  साल के बुजुर्ग थे। काफी समय से कैंसर से जूझ रहे जूनियर महमूद ने गुरुवार रात अपने घर पर आखरी सांस ली। उनके घर में पत्नी और दो बेटे हैं।

जूनियर महमूद की मरने की खबर उनके करीबी मित्र सलीम काजी ने ही दिया है. जूनियर महमूद की मौत से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. कुछ दिन पहले जॉनी लीवर की जूनियर महमूद से मुलाकात के बाद उनकी सेहत के बारे में जानकारी सामने आई थी. जॉनी लीवर के बाद जितेंद्र ने भी उनसे मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

अभिनेता जूनियर महमूद ने 70-80 के दशक के मध्य में अपनी शानदार एक्टिंग  से छाप छोड़ी। फिर  देवानंद, राजेश खन्ना से लेकर संजय दत्त तक कई एक्टरो के साथ एक्टिंग  किया। जूनियर महमूद ने जूनियर  एक्टर  के तौर पर फिल्मों में काम करना शुरू किया था. उन्होंने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया। एक्टिंग  के साथ-साथ जूनियर महमदू ने निर्देशन में भी अपनी छाप छोड़ी। जूनियर महमूद एक समय कॉमेडी भूमिकाओं की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में छाए हुए थे। उन्होंने कुछ टीवी सीरियल्स में भी काम किया.
 

--Advertisement--