भारत के प्रधानमंत्री मोदी का आज यानी 17 सितंबर को जन्मदिन है। इस अवसर पर उनके समर्थक देश के अलग अलग राज्यों में कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। पीएम मोदी आज 73 वर्ष के हो गए हैं। उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। साल दो हज़ार 14 में वह देश के प्रधानमंत्री बने और तब से लेकर अब तक निरंतर प्रधानमंत्री के पद पर बने हुए हैं। इससे पहले साल 2001 में उन्होंने गुजरात के सीएम की कुर्सी संभाली थी।
उनके बारे में दावा किया जाता है कि पीएम के रूप में वह सैलरी अपने पास नहीं रखते और दान कर देते हैं। इसके अलावा कई इंटरव्यू में वो ये कह चुके हैं कि उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता। हालांकि उनके तमाम आलोचक कहते हैं कि पीएम नरेंद मोदी महंगे महंगे कपड़े पहनते हैं और फैशन प्रिंट तक का ध्यान रखते हैं। इन दावों और आलोचनाओं के कारण तमाम लोग ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी के पास आखिर संपत्ति कितनी है।
इस खबर में आपको बताते हैं कि पीएम मोदी के पास असल में कितनी संपत्ति है। पिछले साल यानी साल 2022 में प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बारे में पूरी जानकारी शेयर की थी। पहले बात कर लेते हैं देश के पीएम को मिलने वाली सैलरी की तो उनको सालाना ₹20 लाख वेतन मिलता है। यानी एक महीने की सैलरी अगर देखें तो ₹2 लाख से कुछ कम है। प्रधानमंत्री को मिलने वाले इस वेतन में बेसिक पे के अलावा डेली एलाउंस, सांसद भत्ता और कई अन्य भत्ते शामिल होते हैं।
--Advertisement--