Mundan: मन्नत पूरी होने पर गाजे बाजे के साथ कराया भैस का मुंडन, दावत भी दी

img

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक किसान में पूरे गाजे बाजे के साथ अपनी भैस का मुंडन (Mundan)  करवाया। दरअसल किसान ने मन्नत पूरी होने पर नवरात्रि के पहले दिन दुर्गा मंदिर में भैंस का मुंडन कराया और रिश्तेदारों को दावत भी खिलाई।

गांव के किसान प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी भैंस के बच्चे जन्म लेने के बाद मर जाया करते थे jisse उन्हें काफी दुःख होता था। इस पर उन्होंने मां दुर्गा के मंदिर में मन्नत मांगी थी कि अगर इस बार हमारी भैंस का बच्चा बच गया तो उसका मुंडन (Mundan) संस्कार आप की चौखट पर करूंगा। उन्होंने कहा कि उनकी ये मनोकामना पूरी हुई। इस पर उन्होंने अपने वचन का निर्वहन करते हुए मां दुर्गा की चौखट पर प्रथम नवरात्र के दिन ही भैंस के बच्चे का पूरी शान शौकत के साथ मुंडन कार्यक्रम आयोजित किया।

उन्होंने कहा कि करीब तीन साल पहले उनकी भैंस ने पड़िया को जन्म दिया था। अब उसका मुंडन कराया गया है। प्रमोद ने बताया कि मां दुर्गा की कृपा से उनकी मनोकामना पूरी हुई। ऐसे में उन्होंने भैस का मुंडन करवाने के साथ ही लोगो को दावत भी दी है। दावत में उनके नाते रिश्तेदार के अलावा दोस्त और नजदीकी रिश्तेदारों भी शमिल हुए। इस तरह का आयोजन गांव में पहली बार हुआ है। किसान ने मुंडन कार्यक्रम में लगभग 1 लाख रुपये का खर्च आया।(Mundan)

Navratri 2022: नवरात्रि व्रत में झटपट बनाएं शकरकंदी हलवा, ये है रेसिपी

NewsPaper में छ्पे विज्ञापन ‘मेरा डेथ सर्टिफिकेट खो गया है… मिले तो लौटा देना’, को देखकर उड़े लोगों के होश

Related News