एकतरफा इश्क में हत्या की वारदात, छठ पूजा से लौट रहे 6 लोगों पर फायरिंग; 2 की मौत

img

बिहार के लखीसराय में छठ पूजा से लौट रहे फैमिली के लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कबैया थाना क्षेत्र के क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों को गोली लगने की खबर है. इसमें दो सगे भाईयो की मौत हो गई और 4 घायलों का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।

इस घटना के बाद इलाके में हाहाकार मच गया है. फायरिंग में घायल हुए परिवार के सभी सदस्यों को इलाज के लिए आनन फानन अस्पताल में एडमिट कराया गया. यहां डॉक्टर ने सगे भाई दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। दोनों भाइयों की पत्नी, पिता और बहन घायल हैं। पुलिस हमलावर को ढूंढ रही है।

मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि, एक ही परिवार के 6 लोग छठ पूजा से लौट रहे थे. उन्हें घर के पास ही गोली मार दी गई. उन पर गोली चलाने वाला आरोपी उनका पड़ोसी है और उसका नाम आशीष चौधरी है. हमलावर का इस परिवार से 10 दिन पहले विवाद हुआ था. लखीसराय पुलिस अधीक्षक के अनुसार ये घटना एकतरफा प्यार की है।

आशीष चौधरी नाम का शख्स अपने घर के सामने रहने वाली लड़की से बहुत प्यार करता था और वह उससे शादी भी करना चाहता था. किंतु लड़की के परिजन इसका विरोध कर रहे थे. इससे गुस्साए युवक ने सीधे लड़की के परिवार पर गोली चला दी. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।

Related News