img

दुमका। झारखंड के दुमका जिले में एक और किशोरी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। आज बुधवार को एक 15 साल की नाबालिग आदिवासी लड़की का शव काठीकुंड के बड़तल्ला गांव से बाहर पेड़ से लटका हुआ मिला। लड़की की पहचान काठीकुंड थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव की अंजनी सोरेन (15) के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि मृतका अंजलि सोरेन शिकारीपाड़ा में रह कर 10वीं की पढ़ाई कर रही थी। (Murder Or Suicide)

अंजनी को लेकर कहा जा रहा है कि वह दुर्गापूजा की छुट्टी में अपने चाचा के घर बड़तल्ला आई थी, जहां से वह शुक्रवार को निकली थी लेकिन तब से वह लापता थी। वारदात की जानकारी देते हुए काठीकुंड थाना प्रभारी श्यामल कुमार मंडल ने बताया कि मंगलवार की शाम अंजनी के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी कि बुधवार सुबह उसका शव बरामद किया गया है। शव पूरी तरह से सड़ चुका है और उसमें से काफी दुर्गंध आ रही है। शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि छात्रा की मौत तीन से चार दिन पहले ही हो गई थी। (Murder Or Suicide)

शव मिलने की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजवा दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के और जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि छात्रा ने आत्महत्या की है या किसी ने उसकी हत्या कर दी है। (Murder Or Suicide) बता दें कि करीब एक माह पहले यानी 2 सितंबर को भी दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीअमड़ा में भी एक 14 किशोरी की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया था।

Banda: गौ सेवा समिति ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को भेजा पत्र, कही ये बात

Karva Chauth Fast कल, खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भारी भीड़

--Advertisement--